कश्मीरी पंडितों पर बीते सालों में बहुत से अन्याय हुए, उन्हें अपना घरबार छोड़कर जाना पढ़ा, और जब उनको वहां बसाने की बात चल रही है तो देशद्रोही अलगाव वादी लोग हिंसा पर उतर आये, अगर इन हरकतों को सरकारे न रोक पाए तो उन्हें देश कभी माफ़ नहीं करेगा, क्योंकि अन्याय को ना रोक पाने वाले भी पाप के उतने ही भागीदार होते हैं जितने करने वाले .
अगर केंद्र में बैठी बीजेपी अपने आप को देश भक्त पार्टी समझती है तो अलगाव वादियों देशद्रोहियों पर कड़ी कार्यवाही करे नहीं तो जनता ऐसा सबक सिखायगी और कोंग्रेस से भी बुरी हालत हो जायगी .
अपने को देश भक्त कहने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल आदि ने भी अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई तो वह भी चूड़ियाँ पहनकर घर बैठ जाए .
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in