lok_adalat_shivir_kanooni_janakari.jpg

आज दिनांक 24 अप्रैल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि जिला जज प्रेम सिंह खीमाल जी थे, उन्होंने राजकीय विभागों के स्टाल का उद्घाटन करने के बाद बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया इसके बाद उक्त शिविर में बोलते हुए स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर के प्रभारी अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने स्थाई लोक अदालत के कार्य एवं लाभ और बच्चों को कानूनी जानकारी के विभिन्न कानूनों के बारे में बताया उक्त शिविर में बोलते हुए अपर जिला जज सुबीर कुमार परिवार न्यायधीश शमशेर अली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव श्रीमती नाजिश कलीम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पांडे सिविल जज पायल सिंह प्रथम अप्पर सिविल जज करिश्मा डडवाल सिविल जज कार्तिकेय जोशी आदि शामिल थे पैनल अधिवक्ता संजय रुहेला ने बच्चों व बुजुर्ग के बारे में कानूनी अधिकार बताएं।

बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग जिला कार्यक्रम विभाग समाज कल्याण विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग विद्युत विभाग शिक्षा विभाग डेयरी विभाग कृषि विभाग आदि तमाम विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही कई लोगों को स्थाई व विकलांग प्रमाण पत्र जिला जज ने प्रदान करें कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला एडवोकेट,हीरा वंगारी, इंदर सिंह एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव एडवोकेट कुमारी सहाना एडवोकेट सावित्री सागर एडवोकेट अमित रस्तोगी राधा रानी भूपेश राय, मोहम्मद आकिब, सुजीत शाह ब पीएलबी कार्यकर्ता हेमा गौतम, गीता चंद्रा, कुसुम लता, रजनी कुमारी, रणबीर सिंह सैनी जितेंद्र आदि मौजूद थे

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *