अटल आयुष्मान योजना में अपना नाम चेक करें?

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में प्रदेश के हर परिवार को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज शामिल किया गया है। यानी कि हर तरह की बीमारी पर लोग योजना के तहत मुफ्त इलाज करा पाएंगे।  सरकारी और निजी अस्पताल में उपचार के लिए किसी को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा l

योजना में कुल बीमारियों के पैकेज की बात करें तो सर्वाधिक सर्जरी चिकित्सा के 253 पैकेज शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा योजना में दिल की बीमारी के कुल 130 पैकेज, नेत्र रोग के 42, नाक-कान-गला रोग के 94, हड्डी रोग के 114, मूत्र रोग के 161, महिला रोग के 73, शल्य रोग से संबंधित 253, बाल रोग के 156, मेडिकल रोग संबंधित 70, कैंसर रोग के 112 व अन्य 21 पैकेजों का चयन किया गया है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जल्द बुजुर्गों व बच्चों को ओपीडी पर भी कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसमें 14 वर्ष तक की उम्र तक के बच्चे व 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को शामिल किया जाएगा। अभी अन्य रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा।

इस योजना का लाभ राज्य के 2012 के राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी, और 2012 में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने वाले सभी परिवार को मिलेगा l  अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और आपके पास वोटर कार्ड है तो भी जांच के बाद आपको इसका लाभ मिल जायगा l इस योजना में राशन कार्ड के लिए APL या BPL की कोई शर्त नहीं है l

नाम कैसे चेक करें ? वीडियो 

अपना नाम या पात्रता चेक करने के लिए  – यहाँ क्लिक करें   (उत्तराखंड)

मुख वेबसाइट – http://ayushmanuttarakhand.org

वोटर आईडी लिस्ट में अपना नाम देखें –

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *