अधिवक्ता संजय रुहेला ने दिलाया महिला को इंसाफ

काशीपुर, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। घर के अंदर हो या घर के बाहर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है। ऐसी ही एक घटना काशीपुर की सामने आई है। जिसमें अधिवक्ता संजय रुहेला ने महिला को इंसाफ दिलवाने की पहल की है।

जसमीत कौर का विवाह त्रिलोक सिंह के साथ सन 2011 में हुआ जिससे जसमीत कौर के दो बच्चे हैं जसमीत का अपने पति त्रिलोक से विवाद चल रहा था जिसका जिक्र जसमीत ने अपनी भाभी सीमा कौर से किया तो सीमा कौर ने अपनी मां श्रीमती प्रेम कौर व बहन किरण कौर उर्फ गुड्डू, निर्मल कौर व भाई सोनू के यहां जालंधर पंजाब फरवरी 2021 में भेज दिया और कहा जब मूड सही हो जाए तो वापस आ जाना वहां पर वह कमरा लेकर किराए पर रहते थे और वहां पर जसमीत कौर की भाभी सीमा कौर भी आती जाती थी वहां पर जसमीत को ज्ञात हुआ कि विपक्षी गढ़ नशे व लड़कियों की सप्लाई के धंधे में लिप्त हैं यह लोग जसमीत को जबरन नशा करवाकर गलत काम करवाते थे तथा जसमीत कि इन्होंने अश्लील वीडियो बनाई,इस काम में इसकी भाभी सीमा कोर का पूरा योगदान था इनका यह काम नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर में चलता है सीमा कोर की दो बहने निर्मल कौर व किरन कौर थाना पी०ए०यू० जिला लुधियाना पंजाब में भी पकड़ी गई जहां इनका एन० डी०पी० एस०में चालान किया गया जिनका एफ०आई०आर० नंबर 0083/ 2021 है जसमीत कौर किसी तरह विपक्षीगणों के चंगुल से बचकर अपने मायके काशीपुर आई तथा आप बीती अपने परिवारजनो को बताई । उपरोक्त विपक्षी गढ़ दिनांक 05-04- 2022 जसमीत कौर के घर रमपुरा काशीपुर आए और जसमीत कौर को धमकी दे गए कि अगर यह बात किसी को बताई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे तथा तेरा वीडियो वायरल कर देंगे । जसमीत कौर ने इस घटना की सूचना एसएसपी रूद्रपुर सी०ओ० काशीपुर ब थानाध्यक्ष काशीपुर को दी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।तब जसमीत कौर ने अपने अधिवक्ता संजय रुहेला के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। सभी तर्कों को सुनने के पश्चात न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पांडे ने संजय रुहेला एडवोकेट के तर्को से सहमत होकर थानाध्यक्ष काशीपुर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *