आपको बताते हैं की इन सुविधाओं की घोषणा होने की सम्भावना है-
1. जनधन खाताधारकों के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा की राशि दोगुनी होगी। जो पहले 5 हज़ार थी, 2. सरकार आकर्षक सूक्ष्म बीमा योजना की घोषणा कर सकती है। जो हर व्यक्ति को फायदा पहुंचा सकती है l
3. और जिनके पास रुपे कार्ड हैं उनके लिए मुफ्त दुर्घटना बीमा राशि एक लाख से बढ़ाई जा सकती है।
4. अटल पेंशन योजना की अधिकतम सीमा भी दोगुनी की जा सकती हैं।
5. इसके साथ और भी नई योजनाओं की घोषणाएं प्रधान मंत्री मोदी द्वारा की जा सकती है,
दोस्तों आपने ओवरड्राफ्ट के बारे में कई बार सुना होगा आज आपको यह भी बताते है की क्या है ओवरड्राफ्ट सुविधा-
ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रत्येक परिवार के केवल एक खाते के लिए ही मान्य होती है। इसमें भी परिवार की महिला को वरीयता दी जाती है। छह माह से ज्यादा पुराने खाते जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, उन्हें बैंक आपात स्थिति में जनधन खाते पर ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है। यह राशि 24 घंटे के लिए ब्याज मुक्त होती है और इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती। लेकिन 24 घंटे बाद राशि लौटाने पर बैंक नियमानुसार ब्याज वसूल सकता है। कोई भी बैंक अधिकतम 36 महीने के लिए ओवरड्रॉफ्ट (लोन) देता है।
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं 15 अगस्त पर ओवरड्राफ्ट में क्या मिल सकती है बड़ी राहत-
- 10 हजार रुपये की जा सकती है जनधन खाते पर ओवरड्राफ्ट सुविधा
- 05 हजार रुपये तक है वर्तमान में इन खातों पर ओवरड्राफ्ट लेने की सुविधा
- 32 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं देशभर में पिछले चार वर्षों में जिन्हें मिल सकता है लाभ l
- अटल पेंशन योजना की राशि पांच हजार से बढ़ाकर की जा सकती है 10 हजार रुपये l
तो दोस्तों आप किसी भी फेक खबर के बहकावे में मत आइये और अगर आपके खाते में कोई भी नगद राशि ना ए तो मायूस होने की जरुरत नहीं है, आपको यह सब सुविधा तो मिल ही रही है इनकी बाज़ार की कीमत भी हज़ारों रुपये से कम नहीं होगी –
तो दोस्तों ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों के लिए न्यूज़ वन नेशन से जुड़े रहे – जय हिन्द