देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के
बाद अब काशीपुर में भी सीपीयू की तैनाती की गई जा रही है । खबरों के अनुसार आगामी 5 जुलाई से काशीपुर में CPU (सिटी कंट्रोल यूनिट) की तैनाती की जाएगी।
सीपीयू के आने से अनियंत्रित यातायात पर
काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा । और दोपहिया वाहन चालकों के लिए शत
प्रतिशत हेलमेट अनिवार्य किया जायगा। सीपीयू के आने से झपटमारी और लूट की घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
सीपीयू में 25 सदस्यों की टीम पांच जुलाई से काशीपुर में अपना काम आरम्भ कर देगी। यह टीम वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी देगी। साथ में ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश भी लगाएगी।
अगर आपके पास अपना लाइसेन्स या हेलमेट नही है तो जल्दी से बनवा लीजिये और अपने वाहन के कागज़ भी तैयार रखिये। क्योंकि सीपीयू आपका चालान कभी भी काट सकती है।