काशीपुर में बन रहे फ्लाईओवर की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तराखण्ड चीफ इंजीनियर ने इंजीनियरों की टीम के साथ निर्माणाधीन दोनों आरओबी का निरीक्षण किया। और ठेकेदार कंपनियों के प्रबंधको को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
चीफ इंजीनियर NH-74 रूद्रपुर मार्ग पर प्रिया माल के सामने रेलवे क्रोसिंग पर निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज और NH-121 रामनगर मार्ग पर स्टेडियम पर निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का निरीक्षण करने पहुंचे।
एनएच-74 पर नगर स्थित आरओबी
के ठेकेदार दीपक बिल्डर्स ने 15 प्रतिशत
काम पुरा कर लिया है। उसके काम में
आरओबी के साथ ही बैलजूड़ी मोड रामनगर
मार्ग स्थित स्टेडियम चौराहा और लगभग
18 किमी लंबा टांडा उज्जैन-
अजीतपुर-परमानंदपुर मार्ग भी है। ठेकेदार
कंपनी ने बैलजूड़ी मोड स्टेडियम चौराहा
चार किमी का निर्माण पूरा कर लिया है।
दूसरा मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है।
काशीपुर की जनता बहुत बेसब्री से फ्लाईओवर का इंतज़ार कर रही है। उम्मीद है 2019 के चुनावों तक निर्माण हो जाये।