अटल आयुष्मान योजना में इलाज़ करवाते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो इलाज़ करवाया है उतना ही बिल बनाया जाए। क्योंकि अगर बिल ज्यादा आयगा तो वह आपके परिवार को एक वर्ष में दिए जाने वाले 5 लाख में से ही काटे जायंगे।और अगर आपके परिवार को भविष्य में इलाज की जरूरत पड़ेगी तो पैसे कम पड़ सकते हैं। इसलिए किसी भी हेरा फेरी और लालच से बचने का प्रयास करें और ईमानदारी से इलाज़ करवाएं।
डॉक्टर इलाज़ का बिल ज्यादा बना दे तो क्या करें?
ByJitendra Arora
Jan 26, 2019By Jitendra Arora
- एडिटर -