युवा ह्रदय सम्राट राष्ट्रीय महासचिव मा.सर्वेश पाठक जी के जन्मदिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत के सभी जनपदों में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन आप सबने किया । और जिस तरह से आप सभी ने माननीय सर्वेश पाठक सर को जन्मदिन पर केक काटकर ढेरों ढेर बधाइयां दीं, साथ ही रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन कर भारी संख्या में रक्तदान किया, इसके लिए संगठन आप सभी बहुत बहुत का आभार ब्यक्त करता है 🙏🙏
संगठन के मा. राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान शैलेश भाई शुक्ल जी व मा.कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान राजीव सेठी जी ,मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन धुरिया जी एवं मा. राष्ट्रीय मंत्री डॉ.राममनोहर पाठक जी के मार्गदर्शन में हुआ । हमारे सभी सम्मानित ऊर्जावान राष्ट्रीय पदाधिकारियों, समस्त प्रदेश अध्यक्ष गणों एवं उत्तर प्रदेश के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षओं जिसमें गौरक्ष क्षेत्र, अवध क्षेत्र, काशी क्षेत्र, बृज क्षेत्र, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र ने रक्तदान शिविर में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूरी लगन और निष्ठा से निर्वहन किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने का पूरा श्रेय संगठन अपने सभी सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रदेश अध्यक्ष गणों एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्ष गणों ,महानगर अध्यक्ष गणों, नगर अध्यक्ष गणों, विधानसभा अध्यक्ष गणों, ब्लॉक अध्यक्ष गणों, बूथ अध्यक्ष गणों एवं सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को देता हूँ । और साथ ही संगठन के सभी ऊर्जावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदैव श्रमिकों, कामगारों और कर्मचारियों व समाज के हित में सदैब तत्पर रहेंगे ऐसी आपसे आशा है,और आपके निरंतर सहयोग से संगठन को प्रदेश में और मजबूत करेंगे। संगठन आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। आप सभी की जय जयकार हो.।