काशीपुर। कुछ लोग कहते हैं मोदी राज़ में भ्रष्टाचार नही होता। लेकिन काशीपुर में एक सड़क ने पूरी पोल पट्टी खोल दी। सड़क बनाने वालों को ना मोदी जी का डर और ना ही उत्तराखंड की बीजेपी सरकार का। और ना ही यहां के विधायक जी का। जी हां काशीपुर में एक सड़क बनी चीमा चौराहे से चैती मोड़ तक। लेकिन वो सड़क दूसरे दिन ही टूट गई। अमर उजाला में खबर छपने के बाद ही अगले दिन सड़क की मरम्मत कराई गई । लेकिन भ्रष्टाचार हुआ । ज्यादा न होकर अब थोड़ा हुआ। किस किस ने खाया कमीशन । यह सवाल आम जनता अपनी सरकार से पूछ रही है। जवाब देना होगा।