फोटो पहचान पत्र का नम्बर आधार कार्ड नं0 से लिंक जरुरी | Voter ID Card Link to Aadhar Number

Share

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश श्रीवास्तव ने
बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों  के क्रम में विधान सभा
निर्वाचन नामावली में सुधार हेतु राष्ट्रीय  निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं
प्रमाणीकरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके तहत विधान सभा निर्वाचक
नामावली में पंजीकृत निर्वाचकों का फोटो पहचान पत्र का नम्बर उनके आधार
कार्ड नं0 से लिंक किया जा रहा है। एडीएम ने इस बावत कहा है कि यदि कोई
मतदाता चाहे तो राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) पेज पर जाकर फीड योर
आधार नम्बर पर क्लिक कर वंाछित सूचना भरकर भी दे
सकते है अथवा अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 को भी अपना आधार नं0 व फोटो पहचान
पत्र की फोटो प्रति उपलब्ध करा सकते है । उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया
है कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में
सहयोग प्रदान करें।

Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *