CPU से तो बच गए ! तीसरी आँख से बचना मुश्किल ! UTTARAKHAND CPU NEWS

CPU ने वसूला लाखों रुपये का जुर्माना

सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार कई तरह के नियम कानून लेकर आती है l जिससे हादसों को रोका जा सके l उत्तराखंड में भी कई शहरो में पिछले वर्ष CPU का आगमन हुआ था l काशीपुर शहर में ही CPU ने कानून पालन ना करने वालों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला l CPU के आने से अधिकतर लोग हेलमेट पहनने लगे l हादसों में भी कमी आई l लेकिन फिर भी कुछ लोग अभी भी नहीं सुधरे l

भारत सरकार लाई यातायात नियमों का नया कानून

हादसों की बढती संख्या को देखकर भारत सरकार यातायात का नया कानून लेकर आई ओर जुर्माने की राशि कई गुना बड़ा दी l और साथ में सड़कों पर नई तकनीक से लैस अच्छी गुणवत्ता के CCTV कैमरे लगाने की शुरवात हुई l हालाँकि कैमरे पहले से लगाए जाते थे l लेकिन उनकी गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं थी जिसमे चलती गाडी का नंबर देखा जा सके l जिससे नियम का पालन ना करने वाले चालक पर जुर्माना हो सके l लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है की सड़कों और चौराहों पर हाई डेन्सिटी के कैमरे लगवाए जायंगे l क्योंकि इससे ट्रेफिक पुलिस की कमी भी नहीं होगी ओर कानून तोड़ने वालों की पहचान भी हो जायगी l और कानून तोड़ने वालों का चलान आसानी से काटा जा सकेगा और उनके घर भेजा जायगा l

CCTV कैमरों से नहीं बच पायगा कोई ! UTTARAKHAND CPU NEWS

हाई डेन्सिटी के कैमरे लगाने से हेलमेट न पहनने वालों, ट्रिपलिंग करने वालों, गलत साइड पर वहान चलाने वालों, नो पार्किंग जोन में पार्किंग करने वालों, ओवर लोडिंग करने वालों, अवैध खनन करने वालों की फोटो आसानी से खिंची जायगी और उनका चलान काटा जायगा l इसकी शुरुवात भी हो चुकी है खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के काशीपुर शहर में चीमा चौराहे पर CCTV कैमरे की मदद से कई लोगों की पहचान की गई है और उनका चलान उनके घर भेजा गया है l

तकनीक की इस्तेमाल से रुक सकते हैं सड़क हादसे l

तकनीक का इस्तेमाल करके कई दशों ने सड़क हादसों पर काफी हद तक रोक लगाईं है l भारत में भी तकनीक का इस्तेमाल करके बहुत सी जानों को बचाया जा सकता है l वहान चलाने वालों से आशा करते हैं की अब वह नियमों का पालन करेंगे l क्योंकि अब वह तीसरी आँख से नहीं बच पायंगे l और उनका चलान भी उनके घर पर पहुँच जायगा l

यह भी देखें –

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *