UP Board Result 2020-यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 ,

UP बोर्ड  10वीं के टॉपर

  • पहले स्थान पर – बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 % मार्क्स के साथ टॉप किया है।
  • दूसरे नंबर पर- बाराबंकी से – अभिमन्यु वर्मा- 95. 83% मार्क्स के साथ टॉप किया है।,
  • तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- बाराबंकी से – 95.33% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

UP बोर्ड  12वीं के टॉपर

  • इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
  • दूसरे स्थान पर – प्रांजल सिंह – 96% – प्रयागराज
  • तीसरे स्थान पर – उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 – औरैया

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था,  जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। और दूसरी ओर, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था,  जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था  परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए थे । और सबसे ख़ास बात इस बार नक़ल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। प्रदेश भर में कुल 19 लाख कैमरे लगाए गए थे । इसके अलावा 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे, जिनको परीक्षा केंद्र पर अपने पहचानपत्र और आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करने को कहा गया था।

About Post- UP Board Result  2020-यूपी बोर्ड रिजल्ट ,
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *