टाटा कंपनी के एटीएम की FIR 5 साल बाद दर्ज ।

काशीपुर । विवेक गौड़ टाटा कम्युनिकेशन पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्य करता है, जिसका मुख्यालय कार्यालय का पता भूखंड संख्या सी एवं c-36 ब्लॉक बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स मुंबई पर है कंपनी काफी लंबे समय से पूरे देश में व्हाइट लेबल एटीएम का संचालन कर रही है तथा साथियों से संबंधित अन्य गतिविधि का संचालन भी कंपनी द्वारा किया जाता रहा है। ऐसी एक संस्था जो नैनीताल बैंक लिमिटेड के नाम से कार्य करती है की सेवाएं प्रार्थी द्वारा पक्षकारों के मध्य निष्पादित करा कर उनके द्वारा निर्देश दिए जाने पर टाटा इंडिकैश एटीएम में नगद राशि डालने का कार्य करती है। कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टाटा इंडिकैश एटीएम प्रणाली में नैनीताल बैंक रामनगर रोड में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मई 2017 से चोरी कर ली उनके चेहरे ढके हुए थे। और उन्होंने एटीएम के कैमरे के तारो को निकाल लिया तथा कैमरे को छतिग्रस्त कर दिया तथा एटीएम के रखने के खानों में ₹583000 की राशि निकाल ली जिसकी सूचना जिसकी सूचना थानाध्यक्ष काशीपुर को दी थी । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई फिर संपूर्ण भारत में लोक डाउन लग गया था परंतु थाना काशीपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी, कंपनी ने अपने अधिवक्ता श्री संजय रुहेला एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में मुकदमा दायर किया अधिवक्ता संजय रुहेला के तर्कों से सहमत होकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पांडे ने थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश पारित करने को कहा है।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *