यह एक बड़ा सवाल है, की किस समाज की सेवा करें ? किस इंसान की सेवा करें ? क्योंकि आज चारो तरफ स्वार्थी और लालची लोग दिखाई देते हैं, और ऐसे लोगो के लिए समाज सेवा करना कोई भलाई का काम नहीं, आज हर आदमी एक दुसरे को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता, एक दुसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करना ही उनका काम होता है,, किसी का सहयोग बिना स्वार्थ के करता कोई दिखाई नहीं देता, दूसरों की कामयाबी को देखकर जलने वाले लोगों के लिए कौन काम करेगा, अब जो लोग ईमानदार है, दूसरों की सहयता करते हैं, देश के लिए सोचते हैं उनको तलाशकर उनकी सहायता करनी होगी, उनकी सेवा करने में ही भलाई है, चाहे वह गरीब हो या अमीर इमानदार लोगों को मिलकर एक होकर देश और समाज को आगे ले जाना  होगा और इंसानियत के लिए काम करना होगा ,

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *