Search Results for kashipur

नो पॉलिटिक्स–ओनली अपील

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की है  कि जिन लोगो को गैस सब्सिडी की जरूरत नहीं हे वो स्वेच्छा से गैस सब्सिडी वापस करे……”प्रधानमन्त्री जी पहले आप और आपके सांसद पार्लियामेंट केन्टीन में मिल रही सब्सिडी को छोड़ो और यदि हिम्मत और होसला हे तो पहल करो और जिस तरह JAN 2004 के बाद के सरकारी कर्मचारियों को पेंशन नहीं हे उसी तरह देश हित में कोई भी MP और MLA  को पेशन नही मिलेगी. देखते है कौन-कौन महान और देशभक्त नेता हैं ।  इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें नो पॉलिटिक्स–ओनली अपील

गुरु अंगद देव जयंती की हार्दिक बधाई

 गुरु अंगद देव जी सिक्खों के दूसरे गुरु थे। गुरु अंगद देव महाराज जी का सृजनात्मक व्यक्तित्व था। उनमें ऐसी अध्यात्मिक क्रियाशीलता थी जिससे पहले वे एक सच्चे सिख और फिर एक महान गुरु बनें। गुरु अंगद देव ‘लहिणा जी‘ भी कहलाते हैं। ये पंजाबी लिपि गुरुमुखी के जन्मदाता हैं, जिसमें सिक्खों की पवित्र पुस्तक आदिग्रंथ के कई हिस्से लिखे गए। ईश्वरीय गुणों से भरपूर महान और प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे गुरु अंगद देव।  सिक्खों के दूसरे गुरु थे जो लहिणा जी (लहना) भी कहलाते हैं। गुरु अंगद देव का जन्म हरीके नामक गांव (पंजाब) में वैसाख वदी 1, सम्वत 1561 (31 मार्च, सन् 1504) को हुआ था। एक हिंन्दू देवी के मन्दिर की तीर्थयात्रा के दौरान अंगद की भेंट सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक से हुई और उन्होंने उनका शिष्य बनने का फैसला किया। इनको गुरु नानक ने ही इस पद के लिए मनोनीत किया था। 1539 में वह गुरु के पद पर आसीन हुए और उन्होंने शास्त्रीय भाषा संस्कृत की जगह युवाओं को क्षेत्रीय भाषा पंजाबी में शिक्षा देने के लिए विद्यालयों की स्थापना की। गुरु नानक अंगद देव को अपने शिष्यों में सबसे अधिक मानते थे और अपने दोनों पुत्रों को छोड़कर उन्होंने अंगद को ही अपना उत्तराधिकारी चुना था। गुरु अंगद श्रेष्ठ चरित्रवान व्यक्ति और सिक्खों के उच्चकोटि के नेता थे, जिन्होंने अनुयायियों का 14 वर्ष (1538-52 ई.) तक नेतृत्व किया। शारीरिक शिक्षा में उनका दृढ़ विश्वास था और स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ मस्तिष्क के आदर्श पर ज़ोर देते थे। गुरु अंगद ने सिक्खों…

और पढ़ें गुरु अंगद देव जयंती की हार्दिक बधाई

कुंडेश्वरी –ढकिया न०-1 रोड का शिलान्यास

 “आम जनता की हुई जीत” आज कुंडेश्वरी –ढकिया न० 1 रोड का शिलान्यास माननिये मंत्री यशपाल आर्या द्वारा किया गया। जनता द्वारा किये गए 45 दिन का क्रमिक अनशन आज रंग लाया। इस बीच नेता भी गुमशुदा हुए , बारिश के थपेड़े भी आन्दोलन को डिगा नहीं पाए . पूर्व सैनिक और महिलाओं ने भी अपना विशेष सहयोग दिया। आन्दोलनकारी एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने कहा की निस्वार्थ लड़ाई की जीत हुई, “कौन कहता है आसमाँ में सुराख हो नहीं सकता –एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” . शिलान्यास के दौरान के के जोशी, केवलानंद खंडूरी, श्रीमती मुक्ता सिंह, रणवीर नेगी, केदार दत्त पुरोहित, अजीत रावत, विपुल राणा, राजीव सिंह, मनोज कुमार, सुमित कुमार, मुकेश नेगी, संजय चौधरी (प्रधान), एड. विशान्त नेगी, आदित्य चौधरी, एड. हरीश नेगी, एड. उमेश जोशी, एड. रमेश जोशी, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें कुंडेश्वरी –ढकिया न०-1 रोड का शिलान्यास

Thought of the Day

“Find three hobbies you love: one to make you money,  one to keep you in shape,  and one to be creative.” इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें Thought of the Day

चैती मेले का शुभारम्भ

काशीपुर, प्रसिद्ध चैती मेले का शुभारम्भ माँ  बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना और ध्वजारोहण  के साथ हुआ। पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और प्रधान प्रबंधक पंडा अजय कुमार अग्निहोत्री द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके उपरान्त नवरात्र के पहले दिन चैती मेले परिसर में माँ बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में काशीपुर की महापौर श्रीमती उषा चौधरी, एस डी एम पी एस राणा, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, एस एस पी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, विधायक हरभजन सिंह चीमा, सी ओ प्रकाश चन्द्र आर्या, अरुण सैनी ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पंडा सूर्य कुमार, संदीप अग्निहोत्री, मुकेश मेहरोत्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद वातसल्य, पंकज टंडन, सहगल, बिट्टू राणा  आदि मौजूद रहे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें चैती मेले का शुभारम्भ

IIM काशीपुर प्रबंधन विकास कार्यक्रम समापन समारोह

काशीपुर, आईआईएम के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने आज “लीडिंग टीम्स फॉर परफॉरमेंस एक्सीलेंस” पर आईआईएम काशीपुर द्वारा आयोजित एक तीन-दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में टाटा मोटर्स लिमिटेड, टी वी एस टायर्स लिमिटेड, ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जैसी कंपनियों और संस्थाओं से आए वरिष्ठ प्रबंधकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “जहाँ टीमों का नेतृत्व अक्सर उनके मुखिया किया करते हैं, वहीँ  कई बार यह भी देखा गया है कि टीमें अपने मुखिया का नेतृत्व करती हैं. प्रायः देखा गया है कि टीम के सदस्य खुद ही समस्याओं के समाधान निकाल कर सामूहिक नेतृत्व का परिचय देते हैं”, इसलिए टीमों के शीर्ष पदों पर बैठे प्रबंधकों के लिए यह जरुरी है की वे न सिर्फ खुद की, बल्कि अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की क्षमताओं, कुशलताओं, सीमाओं, इत्यादी गुणों को भली भाँती जाने और उन सब पर भरोसा करें”. डॉ राकेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 18 से 20 मार्च 2015 के बीच हुए इस कार्यक्रम के अन्य प्रशिक्षक डॉ सोमनाथ घोष और प्रोफेसर देवदत्त रत्नाकर ने भी विभिन्न विषय-विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के साथ अकादमिक एसोसिएट, कुमारी प्रभज्योत कौर भी उपस्थित रहीं। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें IIM काशीपुर प्रबंधन विकास कार्यक्रम समापन समारोह

IIM काशीपुर का 3rd दीक्षांत समारोह संपन्न

आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर में तिर्तीये वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि टाटा संस लिमिटेड के निदेशक श्री आर गोपाल कृष्णन के स्वागत से किया गया । तदुपरान्त संस्थान के छात्र और छात्राओं को डिग्री से सम्मानित किया गया । इस वर्ष गोल्ड मैडल नमन, सिल्वर मैडल भरत बंसल और ब्रोंज मैडल प्रतीक विनोद को दिया गया । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री आर गोपाल कृष्णन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा की देश के युवाओं में थोडा गुस्सा और उसके साथ आशा का होना भी बहुत जरुरी है । इस मौके पर संस्थान के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के चेयरमैन , “श्री ध्रुव साहनी ” ने भी छात्रों को बधाईयां दी। उन्होंने आने वाले समय में भारतवर्ष के उज्जवल भविष्य और “मेक इन इंडिया” की वजह से आने वाले समय में उद्योगों के महत्व और संचालकों की आवश्यकता और  “सस्टेनेबल डेवलपमेंट ” जैसे मुद्दों पर चर्चा की। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया ।   और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें  इस वर्ष भी संस्थान का प्लेसमेंट 100%  रहा, सभी छात्रों को विश्वस्तर की कंपनियों ने कार्य करने का अवसर दिया । छात्र डिग्रियां पाकर बहुत उत्साहित नजर आये। छात्रों ने बताया की संस्थान के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने हमेशा उनका सहयोग और उत्साहवर्धन किया है। इनसाइड कवरेज की टीम सभी छात्रों को बधाई देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इनसाइड कवरेज…

और पढ़ें IIM काशीपुर का 3rd दीक्षांत समारोह संपन्न

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini