कुंडेश्वरी –ढकिया न०-1 रोड का शिलान्यास

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join
 “आम जनता की हुई जीत”

आज कुंडेश्वरी –ढकिया न० 1 रोड का शिलान्यास माननिये मंत्री यशपाल आर्या द्वारा किया गया। जनता
द्वारा किये गए 45 दिन का क्रमिक अनशन आज रंग लाया। इस बीच नेता भी गुमशुदा हुए ,
बारिश के थपेड़े भी आन्दोलन को डिगा नहीं पाए . पूर्व सैनिक और महिलाओं ने भी अपना
विशेष सहयोग दिया। आन्दोलनकारी एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने कहा की निस्वार्थ लड़ाई की
जीत हुई, “कौन कहता है आसमाँ में सुराख हो नहीं सकता –एक पत्थर तो तबियत से उछालो
यारो” .

शिलान्यास के दौरान के के जोशी, केवलानंद खंडूरी, श्रीमती मुक्ता सिंह, रणवीर
नेगी, केदार दत्त पुरोहित, अजीत रावत, विपुल राणा, राजीव सिंह, मनोज कुमार, सुमित
कुमार, मुकेश नेगी, संजय चौधरी (प्रधान), एड. विशान्त नेगी, आदित्य चौधरी, एड.
हरीश नेगी, एड. उमेश जोशी, एड. रमेश जोशी, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित
रहे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *