काशीपुर,
प्रसिद्ध चैती मेले का शुभारम्भ माँ  बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में पूजा
अर्चना और ध्वजारोहण  के साथ हुआ। पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और प्रधान
प्रबंधक पंडा अजय कुमार अग्निहोत्री द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके
उपरान्त नवरात्र के पहले दिन चैती मेले परिसर में माँ बाल सुन्दरी देवी के
मंदिर में काशीपुर की महापौर श्रीमती उषा चौधरी, एस डी एम पी एस राणा,
पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, एस एस पी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, विधायक
हरभजन सिंह चीमा, सी ओ प्रकाश चन्द्र आर्या, अरुण सैनी ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर पंडा सूर्य कुमार, संदीप अग्निहोत्री, मुकेश मेहरोत्रा,
शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद वातसल्य, पंकज टंडन, सहगल, बिट्टू राणा  आदि मौजूद
रहे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *