सम्पादकीय
झाड़ू फिर गई अरमानो पर …………… लोक सभा के चुनावों में इसी दिल्ली की जनता ने मोदी (भाजपा) को सभी सातों सीटों पर जिताया तो इसी जनता ने विधानसभा चुनावों में 70 में से सिर्फ 3 सीट देकर भाजपा के विजयी रथ को रोक दिया। रोकने वाला और कोई नहीं आप पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल रिटर्न्स जिसने दिल्ली के स्वच्छ अभियान में झाडु ऐसी लगाई कि सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया चाहे वो बाहुबली नेता हो, पैसे वाले हो, पुराने राजनीतिक दिग्गज को या पैराशूट द्वारा उतारे गये लोग और आज के राजनीतिक परिदृश्य में सबसे अहम कोई मुद्दा है वो जनता के सामने विकास का मुद्दा न कि आरोप प्रत्यारोप का। जिस प्रकार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी जी का अनर्गल प्रचार पूरे देश में किया इसी प्रकार दिल्ली में भाजपा ने केजरीवाल का किया और मुद्दो से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की और मुख्यमंत्री पद पर पुराने दिग्गजों को छोड किरण बेदी का उतारा गया। किरण बेदी की साख पर कोई धब्बा नहीं लेकिन कोई नया चेहरा भी कार्यकर्ताओं को मन्जूर नहीं हुआ। अविश्वसनीय, अतुलनीय AK- 49 यानि केजरीवाल आज AK-67 हो चुके है और उन्होंने दिल्ली की जनता के सामने जो वादे किये है उन पर गंभीरता से मनन कर पुरा करने का वादा करना होगा क्योंकि प्रंचड बहुमत देकर यानि 70/67 यह आंकडा दिल्ली के इतिहास में पहले कभी नहीं रहा इसलिए दिल्ली की जनता से वादों की जो फेहरिस्त है उसे धीरे-धीरे पुरा करना होगा चाहे वो पूर्ण दिल्ली का राज्य…