काशीपुर, आईआईएम के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने आज “लीडिंग
टीम्स फॉर परफॉरमेंस एक्सीलेंस” पर आईआईएम काशीपुर द्वारा
आयोजित एक तीन-दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में टाटा मोटर्स
लिमिटेड, टी वी एस टायर्स लिमिटेड, ओ
पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जैसी कंपनियों और संस्थाओं से
आए वरिष्ठ प्रबंधकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “जहाँ
टीमों का नेतृत्व अक्सर उनके मुखिया किया करते हैं, वहीँ कई
बार यह भी देखा गया है कि टीमें अपने मुखिया का नेतृत्व करती हैं. प्रायः देखा गया
है कि टीम के सदस्य खुद ही समस्याओं के समाधान निकाल कर सामूहिक नेतृत्व का परिचय
देते हैं”,
टीम्स फॉर परफॉरमेंस एक्सीलेंस” पर आईआईएम काशीपुर द्वारा
आयोजित एक तीन-दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में टाटा मोटर्स
लिमिटेड, टी वी एस टायर्स लिमिटेड, ओ
पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जैसी कंपनियों और संस्थाओं से
आए वरिष्ठ प्रबंधकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “जहाँ
टीमों का नेतृत्व अक्सर उनके मुखिया किया करते हैं, वहीँ कई
बार यह भी देखा गया है कि टीमें अपने मुखिया का नेतृत्व करती हैं. प्रायः देखा गया
है कि टीम के सदस्य खुद ही समस्याओं के समाधान निकाल कर सामूहिक नेतृत्व का परिचय
देते हैं”,
इसलिए
टीमों के शीर्ष पदों पर बैठे प्रबंधकों के लिए यह जरुरी है की वे न सिर्फ खुद की, बल्कि अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की क्षमताओं, कुशलताओं,
सीमाओं, इत्यादी गुणों को भली भाँती जाने और
उन सब पर भरोसा करें”.
टीमों के शीर्ष पदों पर बैठे प्रबंधकों के लिए यह जरुरी है की वे न सिर्फ खुद की, बल्कि अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की क्षमताओं, कुशलताओं,
सीमाओं, इत्यादी गुणों को भली भाँती जाने और
उन सब पर भरोसा करें”.
डॉ
राकेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 18 से 20 मार्च 2015 के बीच हुए इस कार्यक्रम
के अन्य प्रशिक्षक डॉ सोमनाथ घोष और प्रोफेसर देवदत्त रत्नाकर ने भी विभिन्न
विषय-विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया.
राकेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 18 से 20 मार्च 2015 के बीच हुए इस कार्यक्रम
के अन्य प्रशिक्षक डॉ सोमनाथ घोष और प्रोफेसर देवदत्त रत्नाकर ने भी विभिन्न
विषय-विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया.
इस
अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के साथ अकादमिक एसोसिएट, कुमारी प्रभज्योत कौर भी उपस्थित रहीं।
अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के साथ अकादमिक एसोसिएट, कुमारी प्रभज्योत कौर भी उपस्थित रहीं।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in