Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra Controversy : संदीप माहेश्वरी Vs विवेक बिंद्रा – 500 करोड़ का Scam ?

दोस्तों आपने संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा का नाम जरुर सुना होगा यह दोनों ही बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैंऔर youtube कि दुनियाँ के महारथी है,  

लेकिन आजकल इन दोनों के बीच एक विवाद बढता ही जा रहा हैदोनों एक दूसरे कि पोल खोलने का दावा कर रहे हैं.

संदीप माहेश्वरी Vs विवेक बिंद्रा कैसे शुरू हुआ विवाद ?

इस विवाद कि शुरुवात संदीप महेश्वरी के एक विडियो से हुई जिसमें संदीप जी बिजनिस मोडल के बिग स्केम कि बात कर रहे थे. वहां बैठे कुछ लड़कों  ने बताया कि उन्होंने भी एक youtuber  से 50 हजार का कोर्स लिया है और एक दूसरे लकड़े ने बताया कि उसने यह कोर्स 35 हजार का लिया है. और इस कोर्स को आगे बेचने के लिए कहा जाता है. यह एक तरह कि मल्टी लेवल मार्केटिंग है. जिसे संदीप मेह्स्वारी ने इसे एक तरह का बिजनिस स्कैम बताया . और इसे रोकने कि बात कही.

लेकिन इस विडिओ में संदीप जी ने किसी बिजनिस गुरु का नाम नहीं लिया. यूट्यूब पर अपलोड होते ही यह विडियो ट्रेंड करने लगा. लेकिन अभी तक बिजनिस गुरु विवेक बिंद्रा का नाम सामने नहीं आया , लेकिन इसके बाद विवेक बिंद्रा ने एक पोस्ट किया और संदीप महेश्वरी को खुली चुनौती दे दी , जिसके बाद यह विवाद और बढ़ गया. और उसके बाद दोनों खुले आम एक दूसरे की पोल खोलने में लग गए. दूसरे बड़े Youtubers ने भी इनके वीडियो बनाने शुरू कर दिए और अब यह मामला हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है.

कोई विवेक बिंद्रा को दोषी बता रहा है तो कोई संदीप महेश्वरी को. जैसे जैसे विवेक बिंद्रा और संदीप मेश्वरी एक दूसरे के बारे में कुछ बोलते हैं वैसे ही यह विवाद और बढ़ता जा रहा है. और अब दोनों एक दूसरे पर लीगल एक्शन करने कि बात कर रहे हैं.

संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा दोनों ही देश के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इनके करोड़ों फैंस भी हैं। इन दोनों यूट्यूबर की जंग में फैंस आपस में बंटे गए  हैं,

जिन लोगों का पैसा इस विवाद से जुदा है उन्हें अभी अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। यह पूरा स्कैम लगभग 500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है,

मल्टी लेवल मार्केटिंग में डूब गया पैसा

हमने भी संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा कुछ विडियो देखे और दूसरे लोगों के बनाए विडिओ भी देखे. जिसे देखकर हमें लगा कि  कुछ वीडियो में विवेक बिंद्रा अपने कोर्स के  पैसा वापस करने कि गारंटी दे रहे हैं. और विवेक बिंद्रा जी कि टीम ने कोर्स ऐसे लोगों को बेच दिया जो न तो बिजनिस जानते हैं और ना ही उन्हें किसी बिजनिस से लेना देना है. उन्हें तो मल्टी लेवल मार्केटिंग करके अपने जैसे दूसरे लोगों को फंसाना है. और अपने पैसे पूरे करने हैं. लेकिन ऐसा हो ना सका, कुछ लोगों ने तो कोर्स बेच दिया लेकिन जो बिलकुल जीरो थे वह कोर्स ना बेच सके और उनका पैसा डूबता दिख रहा है. और वाही लोग संदीप महेश्वरी के पास भी पहुँच गये और अपनी सच्चाई बताई. और यह विवाद शुरू हो गया,

कैसे रुकेगा विवाद ?

यह सब बाते देखने के बाद हमें लगता है कि देश में एक कानून भी है जो ऐसे विवादों को आसानी से हल कर सकता ही. और जो दोषी है उसे सजा दे सकता है. इन दोनों दिग्गजों को आपस में लड़ने कि कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि दोनों के अपने अपने फेंस हैं जो इनपर अटूट विश्वास करते है, इनमे से जो भी हारेगा उनके फेंस का आत्मविश्वास टूट जायगा. इसीलिए इस विवाद को और ना बढाया जाए बल्कि देश के कानून के हिसाब से विवाद का हल हो. और अगर जिनके पैसे गलत तरीके से डूब रहे हैं उन्हें उनका हक जरुर मिलना चहिये. और अगर यह एक स्केम बिजनिस है तो इसे और  ऐसे दूसरे चल रहे बिजनिस को भी  तुरंत रोका जाना चाहिए.

आप भी आपनी राया हमें कामेंट करके जरू बताइए जय हिंदी जय भारत

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *