rto dehradun uttarakhand news hindi

RTO देहरादून उत्तराखंड न्यूज़ –  RTO Dehradun Utarakhand News

देहरादून, आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से RTO कार्यालय में काम शुरू हो जायगा I उन्होंने और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी I  यह सभी कार्य उक्त व्यवस्था का अनुश्रवण करते हुये 01 दिवस में मात्र 20 आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे,

RTO Dehradun Utarakhand News

उन्होंने बताया की संभागीय परिवहन प्राधिकरण, देहरादून से जारी होने वाले परमिट से संबंधित समस्त प्रकार के आवेदन किया जायगा,

तथा  प्रवर्तन शाखा-प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किये गये वाहन के चालानों का निस्तारण किया जायगा ,

इसके अतिरिक्त कर पंजीयन शाखा-पूर्व से पंजीकृत वाहनों से संबंधित कार्य भी स्वीकार किये जायेंगे।

चालक अनुज्ञप्ति शाखा कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी चालक अनुज्ञप्ति से संबंधित कार्य स्वीकार किये जायेंगे, नये शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति एवं चालक अनुज्ञप्ति से संबंधित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।)

इसके साथ वाहन फिटनेस शाखा-वाहन के फिटनेस से संबंधित वाहन निरीक्षण का कार्य आशारोड़ी कर संग्रह केन्द्र पर संपादित किया जायेगा ,

नया वाहन पंजीयन-वर्तमान में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कार्यालय में डीलर के माध्यम से कार्यालय को प्राप्त होने वाले आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है जो पूर्व की भाति आगे भी किया जाता रहेगा।

सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अतर्गत विभागीय अपीलीय अधिकारी के रूप में सीमित संख्या में अपीलीय आवेदनों का निस्तारण दिनांक 22.06.2020 से प्रारंभ कर दिया जायेगा।

और पृथक पृथक आवेदनों के स्थान पर यदि परिवहन यूनियनों/संगठनों द्वारा एक प्रतिनिधि के माध्यम से वाहनों से संबंधित कार्य हेतु आवेदन किया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टि से यह उचित प्रतीत होता है कि उक्त आवेदनों को स्वीकार किया जाये। अतः उक्त सीमित संख्या के अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी अथवा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन के अनुमोदन के उपरान्त उक्त आवेदनों को स्वीकार किया जा सकेगा।

अगर आपको भी RTO से सम्बंधित कोई कार्य करवाना है तो दिए गए निर्देशों के अनुसार सोमवार से कार्यालय में जाकर करवा लें,

इन लोकप्रिय खबरों को  भी पढ़ें –

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *