फिलिप्स चार्जिंग बल्ब प्राइस : Sabse Sasta Charging Bulb Philips

आजकल मार्किट में रीचार्ज वाले बल्ब मौजुद है कुछ साल पहले ऐसे रीचार्ज वाले बल्ब नही होते थे लेकिन आजकल बड़ी-बड़ी कम्पनी इस बल्ब को बना रही है जैसे Wipro, Havells,Phillips, bajaj. ये पॉपुलर कम्पनी के नाम है जिनके बल्ब आपकों मार्किट में देखने को मिल जाएंगे। इनके बल्ब के नाम आपको अलग-अलग सुनने को मिल सकते है जैसे कुछ लोग इनको इमरजेंसी लाईट (Emergency Light) या रीचार्जबल लाईट (Rechargeable Light) कहते है। और कुछ इनको इनवर्टर बल्ब (Inverter Led Bulb) भी कहते है। नाम कोई भी हो परंतु काम इनका एक ही काम होता है रात को इमरजेंसी में आपको लाईट देना। ऐसे में ये ज्यादा फायदेमंद बच्चों के लिये होता है जो स्कूल जाने वाले है। जिनको स्कूल से घर आकर होमवर्क भी करना होता है। क्योकिं जो जॉब वाले होते है वो दिन भर बाहर होते है और सिर्फ वो रात में आकर खाना खाते है और सो जाते है।

चार्जिंग बल्ब के फायदे | Charging Wala Bulb Ka Fayda | एलईडी बल्ब चार्जिंग वाला

जो इमरजेंसी लाईट होती है उनके साथ दिक्कत ये होती है की उनको आपको हाथ में पकड कर यहा वहा ले जाना होता है।
मगर इमरजेंसी बल्ब ((led bulb charging wala) की खास बात ये होती है की ये आपका एक नॉर्मल बल्ब ही होता है जो ऊपर लग जाता है और जैसे आपकी इलेक्ट्रिकसिटी आ रही है वैसे ये चार्ज होता है और जैसे ही लाईट चली जाती है ये आपको लाईट देने का काम करता है ।
देखने में ये बल्ब नॉर्मल बल्ब जैसे ही होते है मगर जब आप इन दोनों को हाथ में चेक करेंगे तो आपको इनके वेट से इनका फर्क पता चल जाएगा। ये नॉर्मल बल्ब के मुकाबले थोड़ा भारी होता है क्योकिं इसके अंदर एक बैटरी होती है।

दोस्तों आप अगर इन बल्ब को खरीद रहे है तो हम आपको बताते है की आपको इन बल्ब को खरीदने से पहले क्या-क्या चेक करना होता है जिसको आपको खरीदने में दिक्कत नही आने वाली है।

रिचार्जिंग बल्ब लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें | Best Charging Bulb Checking |  Battery Wala Bulb

  • जो भी बल्ब आप खरीदे उसमें आपको उसकी पहले wattage चेक करनी होती है अगर आप अपने घर के लिए खरीद रहे हैं ।
  • जितनी ज्यादा wattage होती है उसका एक फायदा ये होता है की जो प्रॉडक्ट है उसकी परफॉरमेंस अच्छी होती हैं लेकिन आपका बिजली बिल भी ज्यादा आता है ।
  • जैसे अगर हम बात करे तो जो हमारे नॉर्मल कमरों का साइज़ होता है उसके लिये 9 वाट का बल्ब सही होता है।
  • इसके बाद आप ये देखिये की वो brightness कितना देता है ।
  • ये आप कैसे चेक करेंगे हर बल्ब के पैक के ऊपर आपको lumen लिखे हुए दिख जाएंगे।
  • Lumen बल्ब के wattage के हिसाब से आपको देखने को मिलेगें ।
  • जैसे 1 वाट के हिसाब से आपके 80 से 100 के lumen के बीच रेंज होती है।
  • अगर आप 9 वाट का बल्ब लेते है तो वो आपकों 100 lumen/watt मिल रहा है तो कही न कही आपका 900 lumen के आस पास का बल्ब होगा।
  • 800 से 900 lumen से ज्यादा और जितना ज्यादा आपको मिले उतना सही होगा और उतना ही ब्राइट होगा, ज्यादा रोशनी भी देगा।
  • ये एक इमरजेंसी, इन्वर्टर बल्ब है जो लाईट जाने के बाद ऑटोमेटिकली ही आपकों रोशनी देगा।
  • इस बल्ब के अन्दर आपको बैटरी मिलेगी तो आपको इसमें इसकी बैटरी चेक करना है की बैटरी कौनसी यूज हूई है ।
  • Li-ion बैटरी बहुत छोटी होती है तो ये एक बल्ब के अन्दर आसानी से फिट हो जाती है।

Rechargeable Bulb Battery | Rechargeable Led Bulb Battery | Philips Battery Bulb

अब आपको ये देखना है की वो बैटरी कितनी mAH की है यानी की कितने पावर की है। जीतने ज्यादा पावर की वो बैटरी होगी उतना ज्यादा उस बल्ब का बैकअप होगा। जो मार्किट में बल्ब मिल रहे है उन सब में आपको 3, या 4 घंटे का बैकअप देखने को मिल जाएगा।

अब आपको ये देखना है की इस बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लग रहा है । ये बल्ब 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

बैटरी ओवर चार्ज ना हो इसके लिये बल्ब में ये देखे की उसके अन्दर ओवर चार्ज प्रोटेक्शन फीचर होना चाहिए ।
जैसे ही कभी बल्ब फुल चार्ज हो जाए ये बल्ब खुद ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

अगर आपको नहीं पता कि charging bulb kaise charge hota hai तो आपको बता दें कि जब आप इस बल्ब को होल्डर में लगाते हैं तो बंद होने पर

Inverter Led Bulb Warranty | Rechargeable Bulbs Warranty | Charging Bulb Online

• बात करे इसके वॉरंटी की अगर कोई भी एप्लाईसेंस खराब हो जाता हैं तो अगर वो वॉरंटी पीरियड में है तो आप उनकों कॉन्टैक्ट कर सकतें हैं ।
• किसी में आपको 6 महीने और किसी में आपको 1 साल की वॉरंटी मिल रही है।
• तो ऐसे में हम आपकों 1 साल की वॉरंटी वाला बल्ब लेने का सुझाव देंगे।
हम जो बल्ब आपको नीचे बता रहें हैं उसके लोगों द्वारा रिव्यू बहुत अच्छे है।

9W B22 LED PHILIPS Charging Bulb Price | Sabse Sasta Charging Bulb Philips

• इसमें आपको 9 watt LED बल्ब मिलता है ।
• 1200mAH Li-ion- 2 बैटरी का इसमें यूज़ हुआ है ।
• तो आपको इसमे 4 घंटे का बैकअप मिल जाता हैं
• 8 से 10 घंटे इसको चार्ज होने में लग जाता हैं ।
• और इसका 1 साल का वॉरंटी पीरियड है।
• इस Philips बल्ब की और बल्ब से ज्यादा अच्छे review भी है।
• और Philips Charger Bulb Price चार्जिंग बल्ब प्राइस Amazon में 499 रुपय ।

दोस्तों हमने जो प्राइस यहां बताया हैं वो amazon से देख कर ही बताया है I परन्तु आप जब भी इसे लेने की सोचे तो एक बार आप भी इन्टरनेट से चेक कर ले क्योंकि इनके प्राइस कभी भी बढ़ते और कम होते रहते है I

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *