Passport Enquiry Police Verification : पासपोर्ट बनवा रहे हो तो पुलिस वेरिफिकेशन के ये नियम रखें याद

देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के संबंध में  सभी युवा ,वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों को आज मैं एक विषय पर जागरूक करना चाहता हूं क्योंकि आजकल हर व्यक्ति पासपोर्ट बनवा रहा है पासपोर्ट की जांच में एलआईयू द्वारा जो आपको परेशान किया जाता है उसके संबंध में आप को जागरुक करना चाहता हूं कि पासपोर्ट बनाने के लिए वास्तव में नियम (Passport Enquiry Police Verification Rule) क्या है जिनकी हमें जानकारी नहीं है और इस जानकारी के अभाव में एलआईयू वाले आम नागरिकों को परेशान कर पैसे की मांग करते हैं l

पासपोर्ट इंक्वायरी पुलिस वेरिफिकेशन के नियम (LIU Police Verification or PCC Rule)

  1. अगर आपके पास एलआईयू ऑफिस से फोन आता है कि आपके पासपोर्ट की जांच आई हुई है आप अपने डाक्यूमेंट्स लेकर एलआईयू ऑफिस आ जाएं तो आप उनसे कहिए कि आप घर पर आकर ही जांच करें क्योंकि नियमानुसार आपको LIU ऑफिस जाने की आवश्यकता ही नहीं है उनकी ड्यूटी है घर आकर ही जांच करेंगे अगर आपको लगता है कि ऐसा करने से वह आपका पासपोर्ट कैंसिल कर देंगे तो इस भ्रम को मन से निकाल दें नियमानुसार LIU वाले आपका पासपोर्ट कैंसिल नहीं कर सकते और ना ही अब किसी रिपोर्ट पर आपके हस्ताक्षर की आवश्यकता है अगर आप जांच के दौरान घर पर नहीं भी हैं तो इस दशा में भी आपका पासपोर्ट कैंसिल नहीं हो सकता ।
  2. आप पिछले 1 या 2 वर्ष से कहीं भी निवास कर रहे हो और एलआईयू वाले आपसे कहें कि आपने पिछले 1 या 2 वर्ष में दिए गए पते पर निवास नहीं किया है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है इसमें भी LIU वाले आपका पासपोर्ट कैंसिल नहीं कर सकते ।इस दशा में उनके द्वारा आप को डराया जाता है और ना ही उनकी किसी प्रकार की डिमांड स्वीकार करें उनसे कहे जो रिपोर्ट आपको लगानी है लगा दे क्योंकि सरकार द्वारा यह नियम रद्द कर दिया गया है ।आप कहीं भी निवास कर रहे हो तो भी आपका पासपोर्ट कैंसिल नहीं होगा l
  3.  LIU वाले मुख्यतः आपके अपराधिक इतिहास को देखते हैं कि आप के ऊपर कोई मुकदमा तो नहीं ,अगर मुकदमा होगा तो LIU वाले भी आपका पासपोर्ट ओके नहीं कर सकेंगे अगर मुकदमा नहीं है तो हर हाल में LIU वालों को आपका पासपोर्ट Ok करना पड़ेगा । इस संबंध में जागरूक बने और पासपोर्ट बनवाने को लेकर जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे खत्म करने में सहयोग करें इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जनता के हर वर्ग को इसकी जानकारी मिल पाए।

यह भी पढ़े l

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *