काशीपुर हो या अन्य शहर विधान सभा चुनाव 2017 कि तैयारियां जोर शोर से चल
रही है, बड़ी पार्टियों के नेताओं ने तो प्रचार करना और जनता से जुड़ना भी
शुरू कर दिया है, लेकिन इस बार काशीपुर कि जनता को एक ऐसा समाज सेवक चुनना
होगा जो काशीपुर के विकास के लिए ही काम करे, किसी व्यपारी को नहीं,
हमें ऐसा नेता एम् एल ए बनाना होगा जो जिले बनाने और फलाई ओवर के लिए आमरण
अनशन के लिए भी बैठ सके, काशीपुर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सके और
रोक लगाए, हमें ऐसे समाज सेवक को लाना होगा जिसे कुछ सालों तक समाज सेवा
का अनुभव हो और गरीब जनता की परेशानियों को समझ सके .
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in