काशीपुर को एक ओर स्वच्छता में अच्छे अंक मिले हैं लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसे धब्बे लगें हैं जिनको साफ़ करना और भी जरुरी है , काशीपुर (Kashipur Nagar Nigam News) का एक मोहल्ला कविनगर, जहाँ बरसात का पानी कई दिनों तक जमा रहता हैं, और मच्छर, कीड़े, सांप आदि घरों में घुस जाते हैं,
कोरोना महामारी के चलते अगर डेंगू जैसी बिमारी यहाँ फैलती है तो उसका जिम्मेदार यहाँ का नगर निगा होगा, 10 साल से यहाँ की जनता इन्साफ की मांग कर रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, काशीपुर नगर निगम के एक कर्मचारी भी यहाँ रहते हैं फिर भी यहाँ पानी की निकासी नहीं हो पाई,
इस विडियो में आप यहाँ की सच्चाई देख सकते हैं –
https://www.facebook.com/newsonenation/videos/944299952648776/