काशीपुर, बार एसोसिएशन के सदस्यो की एक सभा जयनंदन अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन श्री राम कुमार चौहान एडवोकेट जी ने किया, जिसमें उत्तराखंड सरकार को काशीपुर में 19 गांव शामिल करने पर बधाई दी साथ ही कहा कि थाना कुंडा को काशीपुर मे स्थानांतरित किया जाए बैठक में वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर के साथ जो बरसों से अन्याय हो रहा था वह सरकार द्वारा संज्ञान लेकर न्याय की तरफ एक कदम उठाया गया है काशीपुर एक पुरानी नगरी है और उसका अपना इसका इतिहास है, इस 19 गांव के काशीपुर में कमर नईम,विनोद पंत, बृजेश कुमार, संजीव कुमार,प्रदीप चौहान जहांगीर आलम आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।