IMG-20210717-WA0010.jpg

नैनीताल हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रभात बोहरा के साथ पिथौरागढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश तनवार द्वारा की गयी अभद्रता की निन्दा काशीपुर बार एसोसिएशन ने की है।आज काशीपुर बार मे एक आम सभा में बोलते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह जी ने कहा कि उस दरोगा को तत्काल बर्खास्त किया जाए वरना काशीपुर बार और उत्तराखंड की अन्य बार भी एक साथ पूरे प्रदेश में हड़ताल करेंगी।

इस संबंध में बोलते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश चंद जोशी व कश्मीर सिंह एडवोकेट ने कहा है कि पूरे प्रदेश की बार एसोसिएशन से संपर्क साधा जा रहा है और पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा रमेश तनवार की गई जादती का विरोध प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं ने किया है।

संजय रूहेला एडवोकेट ने कहा है प्रभात बोहरा वकील साहब के साथ रमेश तनवार की गई जादती निंदनीय है तथा वह दरोगा के पद पर रहने लायक नहीं है ।

इस मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनोज निगोतिया, मोहम्मद आकिब, अर्पित गरोडिया, राजेंद्र कुमार सैनी, प्रशांत सिंह, रिजवान अंसारी, चांद हसन, असलम अली सैफी, पंकज कुमार रिजवान अहमद, हीरा बंगारी, नीरू उपाध्याय आदि अधिवक्ता मौजूद थे

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *