RTO Medical Form : ड्राइविंग लाइसेंस का मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म

अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate ) देना होता है l क्योंकि गाड़ी चलते समय आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए l जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके l आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Medical Certificate बनाने की पूरी जानकरी दे रहे हैं l  इस पोस्ट को पढ़कर आपको यह जानकारी मिलेगी कि किन लोगो को Medical Certificate  बनवाना है, फॉर्म कहा से डाउनलोड करे और  Medical Certificate कैसे बनवाये?

Driving License के लिए किसको बनवाना होगा Medical Certificate (Form 1A For Driving Licence)

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते वक्त बहुत सारे लोगों को अभी भी नहीं पता की उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate ) बनवाना है या नही l क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय कोई भी पूरी जानकारी नहीं देता है l इसीलिए आपको यह जानना बहुत जरुरी है l

अगर आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate ) बनवाने की कोई जरुरत नहीं है l और अगर आपकी उम्र 40 या उससे अधिक है तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा l क्योंकि 40 साल के लोगों को कुछ बीमारियाँ लग जाती है जैसे ऑंखें कमजोर होना l इसीलिए इन लोगों को मेडिकल करवाना बहुत जरुरी होता है l

मेडिकल फिटनेस फॉर्म कहा से डाउनलोड करे (DL Fitness Form)

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Medical Certificate बनवाने के लिए आपको दो फॉर्म डाउनलोड करने होंते हैं ।
(a.) APPLICATION-CUM-DECLARATION AS TO PHYSICAL FITNESS (Form 1)
(b.)MEDICAL CERTIFICATE (Form 1A)

 मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट डाउनलोड  (Medical Certificate Form 1A Pdf Download)

1.) सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे Parivahan Sewa। उसके बाद आप Parivahan Sewa की वेबसाइट को खोले। ( या फिर आप अपने ब्राउज़र में Parivahan Sewa की वेबसाइट को लगा कर उसे खोले जो की है – https://parivahan.gov.in/ ).

2.) परिवहन सेवा की वेबसाइट के अंदर ऊपर की तरफ आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे उनमे आपको एक ऑप्शन मिलता है “Informational Service” आप उस पर क्लिक करे। उसके बाद आपको “Downloadable Form” पर क्लिक करना होगा l और उसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको “Driving License” वाला विकल्प चुनना होगा l

3.) Driving License पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ फॉर्म की लिस्ट दिखाई जाएगी इन फॉर्म में से आपको दो फॉर्म डाउनलोड करने है।

(a.) Application-cum-declaration as to physical fitness (Form 1) और (b.) Medical Certificate (Form 1A).

4.) दोनों फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप इन दोनों फॉर्म का प्रिंटआउट ले लीजिये।

5.) कभी कभी मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate ) डाउनलोड करने की वेबसाइट के लिंक में बदलाव किये जाते हैं जिसका आपको ध्यान रखना है l

ड्राइविंग लाइसेंस  Driving License Medical Certificate  फॉर्म कैसे भरें और कहाँ बनवाये ?

1.) ऊपरदी गई जानकारी से दोनों फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाने के बाद फॉर्म  (a.) Application-cum-declaration as to physical fitness(Form 1) को आपको खुद से भरना होता है। मतलब उसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होती है।

2.) सबसे पहले तो आप Form 1 में अपना नाम लिखे उसके बाद अपने पिता/पति का नाम लिखे उसके बाद अपना Address लिखे। उसके बाद यदि आपका कोई  पत्राचार  या  व्यावसायिक पता है तो वो भी लिख दे यदि नहीं है तो उस ऑप्शन को छोड़ दे। उसके बाद आप अपनी जन्मतिथि  लिखे और उसके निचे जिस दिन आप फॉर्म भर रहे हो उस दिन आपके उम्र  क्या है वो लिखे। उसके बाद आपको अपने शरीर के दो पहचान चिन्ह बताने होते है। जैसे कोई टिल का निशान, चोट का निशान आदि l

3.) इसके बाद नीचे  Declaration में कुछ सवाल दिखाई देंगे आपको उन सवालो को अच्छे से पढ़ना है और उनका जवाब  Yes और No में देने के लिए टिक करना होगा l

4.) इसके बाद आपको नीचे लिखा हुआ मिलेगा (Signature or thumb impression of the Applicant) उसके ऊपर आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे ।

अब दूसरे फॉर्म Form 1A की बात करें तो आपको इस पर अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकनी है। उसके अलावा आप Form 1A में कुछ भी ना भरे उसे खली छोड़ दे। क्योंकि बाकि जानकारी मेडिकल ऑफिसर ही भरते हैं l

6.) अब आपको दोनों फॉर्म को Form 1 और Form 1A को लेकर  मेडिकल ऑफिसर के पास जाना होता है। उसके बाद  मेडिकल ऑफिसर आपके कुछ टेस्ट करेगा और यदि सब सही रहा तो आपका Medical Certificate बना दिया जायेगा।

आपको जिस RTO ऑफिस में लाइसेंस बनवाना है उसी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में जाकर आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate ) बनवाना होता है l

ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन सहायता के लिए कहाँ सम्पर्क करें ?

अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप परिवहन विभाग के इस हेल्प लाइन नंबर पर पूछ सकते हैं l या इमेल भी कर सकते हैं l

For any technical problems related to Learner License, Driving License etc you may contact:-
Email: helpdesk-sarathi@gov.in
Phone: +91-120-2459169 (Timings: 6:00 AM – 10:00 PM)

इन लोकप्रिय खबरों को  भी पढ़ें –

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *