कोरोना वायरस का टेस्ट कहाँ करवाएं? सबसे पास कौनसा अस्पताल ?

कोरोना वायरस जांच जरुरी ! Coronavirus Test Center Near Me

जैसे जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढता जा रहा है वैसे वैसे पूरी दुनियां में इसके प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है | सरकार हो या न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया हो या मोबाइल कम्पनियाँ सब अपने अपने तरीके से इस संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे हैं | हम भी आपके लिए आज ऐसे हॉस्पिटलों की लिस्ट लेकर आएं हैं जहां आप कोरोना वायरस की जांच करवा सकते हैं।

कोरोना एक महामारी – विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने तो इस बिमारी को महामारी तक घोषित कर दिया है, क्योंकि यह पूरी दुनियां में फ़ैल रही है और चीन के बाद अन्य देशों में भी हजारों लोग मारे जा चुके हैं | अब तक हमारे देश में भी कुल 73 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और बहुत तेजी से इसकी संख्या बढती ही जा रही है |

जिसे देखते हुए भारत सरकार ने 13 मार्च से आने वाले विदेशी नागरिकों पर रोक लगा दी है | दिल्ली की सरकार ने तो 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है |

इतनी तेजी से बढते हुए कोरोमा संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 52 परीक्षण केंद्र बनाए हैं। अगर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करवाना चाहता है तो इन प्रदेशों में स्थित निम्न परीक्षण केंद्रों पर जा सकता है |

कोरोना वायरस परीक्षण जांच केंद्र –

(Corona Virus Test Center Hospital List in India) :

राज्य

जांच परीक्षण केंद्र का नाम

आंध्र प्रदेश :
  1. श्री विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, तिरुपति
  2. आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम
  3. जीएमसी, अनंतपुर
अंडमान निकोबार द्वीप समूह: 4. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर
असम: 5. गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी6. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
बिहार : 7. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना
चंडीगढ़ : 8. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़
छत्तीसगढ़- 9. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर
दिल्ली-एनसीटी – 10. एम्स, दिल्ली11. नैशनल सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली
गुजरात- 12. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद13. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
हरियाणा- 14. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रोहतक15. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
हिमाचल प्रदेश- 16. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला17. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा
जम्मू-कश्मीर- 18. शेरे-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्रीनगर19. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
झारखंड- 20. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
कर्नाटक- 21. बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु22. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरु23. मैसूर मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर24. हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हसन25. शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, शिवमोग्गा
केरल- 26. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, केरल27. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम28. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
मध्य प्रदेश- 29. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भोपाल30. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
मेघालय- 31. एनईआईजीआरआई ऑफ हेल्थ ऐंड मेडिकल साइंस, शिलॉन्ग
महाराष्ट्र- 32. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर33. कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिसीज, मुंबई
मणिपुर- 34. जेएन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, इम्फाल ईस्ट
ओडिशा- 35. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर
पुड्डुचेरी- 36. जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च, पुड्डुचेरी
पंजाब- 37. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला38. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
राजस्थान- 39. सवाई मान सिंह, जयपुर40. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर41. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़42. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
तमिलनाडु- 43. किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन ऐंड रीसर्च, चेन्नै44. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ठेनी
त्रिपुरा- 45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज. अगरतल्ला
तेलंगाना- 46. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
उत्तर प्रदेश- 47. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ48. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बीएचयू, वाराणसी49. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
उत्तराखंड- 50. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
पश्चिम- बंगाल 51. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा ऐंड एंटरिक डिसीज, कोलकाता

52. आईपीजीएमईआर, कोलकाता

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *