आज हर कोई व्हाट्स एप का प्रयोग कर रहा है, उपयोगी और मनोरंजक जानकारी को शेयर
किया जा रहा है, कई बार हम लोग अच्छे मेसेज को सभी मित्रो और रिश्तेदारों को भेजना
चाहते है। लेकिन उसमे बहुत समय लगता है, लोग ग्रुप बनाकर भी मेसेज भेजते है लेकिन
एक ग्रुप में सभी संपर्क नहीं होते। लेकिन इनसाइड कवरेज की टीम ने इसका हल ढूंढ लिया है,
अब आप सभी लोगों को बिना ग्रुप बनाए भी मेसेज भेज सकते है, जिसकी प्रक्रिया नीचे
दी जा रही है –
किया जा रहा है, कई बार हम लोग अच्छे मेसेज को सभी मित्रो और रिश्तेदारों को भेजना
चाहते है। लेकिन उसमे बहुत समय लगता है, लोग ग्रुप बनाकर भी मेसेज भेजते है लेकिन
एक ग्रुप में सभी संपर्क नहीं होते। लेकिन इनसाइड कवरेज की टीम ने इसका हल ढूंढ लिया है,
अब आप सभी लोगों को बिना ग्रुप बनाए भी मेसेज भेज सकते है, जिसकी प्रक्रिया नीचे
दी जा रही है –
- सबसे पहले व्हाट्स एप ओपन करके मोबाइल में नीचे दिए बाएं
बटन को दबाकर मेनू खोले. - अब उसमे जो भी कांटेक्ट (संपर्क नंबरों) को एड करना है उसे प्लस
+ का बटन दबाकर सलेक्ट करें और ऐड करे लें और Done करें . - ऐसा करने से एक लिस्ट तैयार हो जायगी। अब दायें हाथ की तरफ
ऊपर Create पर जाकर उसमे ब्रॉडकास्ट लिस्ट का कोई
नया नाम लिख लें . - यह लिस्ट आपको आपके व्हाट्स एप पर ग्रुप की तरह दिखाई देगी
. - अब आप सभी सलेक्टेड संपर्कों को एक साथ मेसेज भेज सकते हैं.