
हमेशा से स्टाइल में रहने वाली बॉलीवुड की यह स्टार अपनी ड्रैस च्वाइस को लेकर चर्चा में हैं। तपती धूप में ब्लैक कलर गर्मी को ज्यादा ऑब्जर्ब करता है। इससे गर्मी भी बहुत लगती हैं।
परिणीति ने ब्लैक नेट मेडीसन के साथ पैडर टॉप वियर की हुई थी। नैट की इस फुल स्लीव टॉप पर स्टार बने हुए थे। इसके साथ उन्होने लाइट मेकअप और बालों को खुला रखा हुआ था। फुटवियर की बात करें तो हाई हील के साथ पहनी ये आउटफिट मोनोक्रोम स्टाइल में थी। वैसे तो परिणीति इस आउटफिट्स में खूबसूरत लग रही थी लेकिन समर सीजन के हिसाब से यह फिट नहीं बैठ रही थी।