स्टाइल के चक्कर में परिणीति ने पहनी ऐसी ड्रैस

Share

बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन परिणीति चोपडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेरी प्यारी बिंदू की प्रमोशन कर रहीं हैं। इस दौरान वह अलग-अलग तरह के आउटफिट्स में नजर आ रहीं हैं। इस चिलचिलाती गर्मी में भी वह ब्लैक तरह के आउटफिट्स पहन कर प्रमोशन कर रहीं हैं। इस तपती धूप में उनकी यह ड्रैस माहौल को और भी गर्म कर रही हैं। 
हमेशा से स्टाइल में रहने वाली बॉलीवुड की यह स्टार अपनी ड्रैस च्वाइस को लेकर चर्चा में हैं। तपती धूप में ब्लैक कलर गर्मी को ज्यादा ऑब्जर्ब करता है। इससे गर्मी भी बहुत लगती हैं। 
परिणीति ने ब्लैक नेट मेडीसन के साथ पैडर टॉप वियर की हुई थी। नैट की इस फुल स्लीव टॉप पर स्टार बने हुए थे। इसके साथ उन्होने लाइट मेकअप और बालों को खुला रखा हुआ था। फुटवियर की बात करें तो हाई हील के साथ पहनी ये आउटफिट मोनोक्रोम स्टाइल में थी। वैसे तो परिणीति इस आउटफिट्स में खूबसूरत लग रही थी लेकिन समर सीजन के हिसाब से यह फिट नहीं बैठ रही थी।

Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *