ट्रैकिंग को पर्यटन उत्पाद के रूप में विकसित किया जायगा

रुद्रपुर  –  नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण उत्तराखण्ड में ट्रैकिंग
के संवर्धन तथा राज्य में ट्रैकिंग को पर्यटन उत्पाद के रूप में विकसित
करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, के तत्वावधान में 25
जून से 02 जुलाई तक दयारा बुग्याल ट्रेकिंग करायी जा रही है। यह जानकारी
देते हुए जिला पयटर्न/साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य ने बताया है
कि द ट्रेक आॅफ द ईयर-2015 के अन्तर्गत जनपद से 25 छात्र/छात्राओं को
गड़वाल हिमालय स्थित दयारा बुग्याल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस
08 दिवसीय(25 जून से 02 जुलाई) कार्यक्रम की मेजबानी गढ़वाल मण्डल विकास
निगम द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रतिभागी रूद्रपुर से
हरिद्वार पहुचकर रात्रि विश्राम, अगले दिन हरिद्वार से उत्तरकाशी 233 किमी0
यात्रा करेंगें। रात्रि विश्राम बारसू/रैथल में होगा। तीसरे दिन दयारा
ट्रैकिंग 08 किमी0 रात्रि विश्राम, चैथे दिन दयारा से 4 किमी0 सियारी
बुग्याल तक एवं वापसी दयारा बुग्याल में रात्रि विश्राम पांचवे दिन 05 किमी
ट्रैकिंग बकरिया टाॅप रात्रि विश्राम रैथल बारसू में करेंगे। सातवे दिन
हरिद्वार लौटकर रात्रि विश्राम करेंगें। अगले दिवस हरिद्वार से रूद्रपुर
लौटेगें। श्री आर्य ने कहा है कि जिन प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में
कार्यालय द्वारा कराये गये साहसिक खेलो का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है
उन्हे वरीयता दी जायेगी। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से जिला पर्यटन
कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *