पर्यावरण दिवस – स्वार्थी इंसान जिस डाल पर बैठा है उसी को काटने में लगा है!

आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है , लेकिन काशीपुर जैसे बहुत से शहरों में किसी को पता भी नहीं है की पर्यावरण दिवस है, पर्यावरण को बचाना हर इन्सान का कर्तव्य है, पर्यावरण से इंसान बना है। 

आज हर इंसान कही न कही पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है, कोई हवा को प्रदूषित कर रहा है तो कोई पानी को, कोई पेड़ों को काट रहा है तो कोई प्रथ्वी को ही नष्ट करने में लगा है , लेकिन जब प्रकर्ति अपना रौद्र रूप दिखाती है तो केदार नाथ में बाड़ आ जाती है, नेपाल में भूकंप आ जाता है, सूर्य देवता आजकल अपना रौद्र रूप धारण कर लेते हैं। 

यह सब देखते हुए भी किसी को पर्यावरण को बचाने का ख्याल तक नहीं आता , इंसान जिस डाल पर बैठा है उसी को काटने में लगा है तो उसका अंजाम भी उसे भुगतना होगा।

www.kashipurcity.com
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *