केंद्र में मोदी सरकार को आये कई महीने हो गए है लेकिन देश का गरीब और आम जनता पूछ रही है की उसको अब तक क्या मिला ?
- गरीब किसानो की जमीन लेने का कानून बनाया जा रहा है और अमीर लोगो के पास हज़ारों एकड़ जमीन खाली पड़ी है ?
- भू – माफियाओं पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ? पूँजीपतियों की कई फैक्ट्रियां बंद क्यों पड़ी है ?
- विदेश में जमा कालेधन पर तो सरकार का ज़ोर नहीं चल रहा लेकिन देश में कालेधन पर कार्यवाही क्यों नहीं ?
- पूँजी पतियों ने अपना काल धन जमीनों और सोने पर लगाया हुआ है, उनको क्यों नहीं पकड़ा जा रहा ?
- देश में पैसे वालो की खाली ज़मीन पर कारखाने खोलने या खेती करने का कानून क्यों नहीं बनाया जाता ?
- बंजर भूमि का उपयोग क्यों किया जा रहा है ? फसलों के लिए जमीन कम हो जाएगी तो खाने का सामान कहाँ से लाओगे ?
- हर शहर में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है क्यों ?
- अमीर और अमीर होता जा रहा हैऔर गरीब और गरीब क्यों ?
- सरकारी नौकरों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का कानून क्यों नहीं बनाया जाता ? सरकारी नौकरों का इलाज़ सरकारी अस्पताल में कराने का कानून क्यों नहीं बनाया जाता ?
- गरीब जनता के साथ ही क्यों धोखा किया जा रहा है ?
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in