महिला एवं बाल सहायता समिति ने पर्यावरण दिवस पर लिया काशीपुर को हरा भरा करने के संकल्प

काशीपुर, आज विश्व पर्यावरण दिवस पर
महिला एवं बाल सहायता समिति ने चैती चौराहे स्थित अपने संस्थान में
पर्यावरण दिवस मनाया, और पूरे काशीपुर में वृक्ष लगाकर हरा भरा करने का
संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा श्रीमती
सरोज सिंह ठाकुर ने पर्यावरण का महत्व समझाया  उन्होंने बताया की पर्यावरण
के बिना जीवन संभव नहीं है, जल, वायु, प्रथ्वी, पेड़-पौधों की रक्षा करना
हमारे लिए बहुत आवश्यक है, आजकल जंगलों -पेड़ों को काटकर बिल्डिंगे- मकान
आदि बनाए जा रहे हैं तो आने वाले भविष्य में खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो
जायगा, पेड़-पौधों  से हमें हवा, फल, सब्जी आदि प्राप्त होते हैं, और बारिश
भी पेड़ों के सहयोग से ही संभव है, पेड़ों के कटान से आये दिन बादल फट रहे
हैं और बड़ी -बड़ी केदारनाथ जैसी घटनाये घट रही हैं, इसीलिए पर्यावरण की
सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी
कार्यकर्ताओं और बच्चों ने भी पर्यावरण के महत्व को बताया और लोगो को
पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व् पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *