दोस्तों वह जमाना गया जब आपको Engaging वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा कैमरा, माइक और सेटअप चाहिए होता था। आज जमाना है AI का और कम पैसों में AI जेनरेटेड वीडियो अगर आप बनाना चाहते हैं तो Video express AI Tool का रिव्यू हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
खास बात इस टूल की यह है की इस AI tool से वीडियो बनाना इतना आसान हो जाता है, यूट्यूब के लिए या फिर अपने किसी प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग के लिए या फिर एजुकेशन वीडियो आप Within Single Click इस ऐप से आप तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं इसके खास फीचर्स? और कैसे इसका Use कर सकते हैं? आइए जानते हैं सब कुछ इस आर्टिकल में।
Read Also :
वीडियो एक्सप्रेस AI क्या है ? (Text To Video Website)
Video express एक AI video generator टूल है जिसमें वीडियो बनाने की प्रक्रिया बहुत सरल है इसमें आपको जैसी स्टोरी चाहिए, वैसा Text में कमांड दीजिए और आपके सामने वीडियो तैयार होकर आ जाता है। यही नहीं अगर आपके पास वीडियो से रिलेटेड कोई इमेज पहले से है तो उसे अपलोड करते ही एक नई स्क्रिप्ट और वीडियो बनकर आपके सामने आ जाती है।
इसके अलावा इस टूल से आप किसी भी सिंपल फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, उसमें से छोटे-छोटे पार्ट को एडिट कर सकते हैं। short videos को long form videos में तैयार कर सकते हैं, किसी भी वीडियो में किसी ऑब्जेक्ट को चेंज कर सकते हैं।
और भी बहुत कुछ, कुल मिलाकर यह वीडियो जेनरेटिंग टूल आपको हर तरह की वीडियो बनाने में मदद करता हैं। आईए जानते हैं, इसके खास फीचर्स कौन-कौनसे हैं?
VideoAI express के स्पेशल फीचर्स (Best AI Generated Video)
#1. Text Prompt To AI Video
आपको जिस भी तरह की वीडियो बनानी है, बस वह बता दीजिए वीडियो एक्सप्रेस टूल में वह वीडियो बनकर तैयार हो जाता है
#2. Image To AI Video
कितना मजेदार होगा न, की सिर्फ किसी इमेज के बेस पर एक पूरी वीडियो तैयार हो जाए। जी हां आप कोई भी सीन अपलोड करिए और यह AI जेनरेटर टूल आपको उससे रिलेटेड एकदम नई कहानी और वीडियो बना कर दे देगा।
#3. AI Video Inpainting
इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपनी वीडियो में किसी भी ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट में बदल सकते हैं। कोई वीडियो है, या कोई बिल्ली है जिसको आपको एक city में तब्दील करना है तो यह काम यह टूल आसानी से कर सकता है।
#4. Multi-Direction Motion Brush
इस फीचर की मदद से आप किसी भी ओरिजिनल फोटो में जो ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहे हैं उनको रिमूव करके उसकी जगह एक नया AI image जनरेट कर सकते हैं। एक सिंपल घर को आप Ai होम में कन्वर्ट कर सकते हैं।
#5. AI Video Object Removal
एक चलती हुई वीडियो में से अगर आप किसी इंसान या किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं तो एक क्लिक में आप उसको ड्रॉ करके इस AI tool से हटा सकते हैं।
#6. Videos in all dimensions
इस टूल से आप होरिजेंटल और वर्टिकली दोनों तरह की वीडियो बना सकते हैं जिन्हें आप Reel के लिए या फिर यूट्यूब के लिए Use कर सकते हैं।
#7. AI Prompt To Sound Effects
इस Easy to use Ai टूल की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को एक आकर्षक आवाज में तब्दील कर सकते हैं।
#8. AI Face Swap
अब इससे जो AI जेनरेटेड वीडियो तैयार किया है उसके किसी कैरेक्टर की जगह आप अपना फेस लगाना चाहते हैं तो यह कमाल का काम Easily इस टूल से कर सकते हैं।
तो यह थे कुछ खास फीचर्स इसके अलावा, इसके अलावा आपको वीडियो एडिटिंग की सारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसमें वॉइस रिकॉर्डर, webcam जैसे फीचर्स दिए हैं। यहां तक की इसमें रॉयल्टी फ्री इमेज और वीडियो मिल जाते हैं जिससे कि शानदार वीडियो बनाने में आप सक्षम हो सके।
#9 Talking Photos (Photo Se Video AI)
टॉकिंग फोटो वाला टूल अभी लांच होने वाला है. लेकिन आप इसे विडियो एक्सप्रेस में यूज़ कर सकते हैं. Talking Photos एक शानदार AI टूल है. जिसमें आप किसी भी फोटो को बोलने वाली फोटो बना सकते हैं. आप इसके लिए टेक्स्ट लिखकर, या वोइस रिकॉर्डिंग या अपनी पहले से रेकोर्ड आवाज़ से किसी भी फोटो को बोलने वाली विडियो में बदल सकते हैं.
VideoAI express से वीडियो कैसे बनाएं? (Text Se Video Kaise Banaye)
इस ऐप से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको सोचना है आपको वीडियो किस टाइप की बनानी है? फिर आपको Text में उसको डिस्क्राइब करना है। या फिर कोई इमेज अपलोड करनी है, और फिर आपके सामने वीडियो बनकर तैयार हो जाती हैं। चलिए जानते हैं कैसे ?
- वीडियो आई एक्सप्रेस Tool के होम पेज पर आपको वीडियो बनाने के लिए Create from Prompt के option पर क्लिक करना है।
- अब प्रॉन्प्ट के सेक्शन में आपको जिस टाइप की वीडियो बनानी है उसको Text में एक्सप्लेन करना है। और फिर नेक्स्ट ऑप्शन में आपको चूज करना है की आपको अपनी वीडियो के फ्रेम में Human चाहिए या फिर कोई 3D character?
- इतना करने के बाद generate image preview के बटन पर क्लिक करें।
- इसी तरीके से आप जिस तरह की वीडियो स्टोरी बनाना चाहते हैं उस हिसाब से बार बार prompts डालकर अलग-अलग character को क्रिएट कर सकते हैं।
- आप अलग अलग सीन के लिए एक ही फ्रेम या कैरेक्टर को अलग-अलग तरीकों से Use कर सकते हैं।
- सारे कैरेक्टर्स को तैयार करने के बाद आपको Create Video पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अब आप अलग-अलग frames को अपने हिसाब से नीचे timeline में drag कर सकते हैं।
- इसके बाद आप import ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- अब आप यहां से अपनी वीडियो के लिए इंग्लिश हिंदी या किसी भी भाषा के लिए वॉइस सेलेक्ट कर सकते हैं, और उसकी स्पीड वगैरा सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं।
- उसके बाद नीचे आपको स्क्रिप्ट करने का ऑप्शन आता है तो जिस टाइप की आप वीडियो के लिए Voice चाहते हैं। वह voice Add कर दीजिए और उसके बाद इंपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके हिसाब की स्क्रिप्ट का ऑडियो तैयार हो जाएगा।
- अब ऊपर दिए गए फ्रेम के साथ ऑडियो को drag करके एक शानदार आई वीडियो क्रिएट हो जाएगा।
- आप चाहे तो इस वीडियो में ऑटोमेटिक सबटाइटल फीचर का Use करके वीडियो में captions भी डाल सकते हैं।
- इस तरीके से बहुत कम समय में एक शानदार वीडियो, वीडियो एक्सप्रेस Ai Tool के जरिए आप बना सकते हैं।
VideoAi express tool को use करने के फायदे –
इतने सारे फीचर्स,प्राइसिंग, प्लांस को देखते हुए अगर आप एक अच्छा वीडियो, विडिओ एक्सप्रेस Ai tool में तैयार करना चाहते हैं तो इस Tool का use करने के यह फायदे आपको मिलेंगे।
- पहली बात आप इन विडियोज को कमर्शियली कहीं भी Use कर सकते हैं।
- दूसरा आपको वन टाइम पेमेंट करनी होती है, कोई मंथली फीस की जरूरत नहीं।
- तीसरा आप अपनी वीडियो में टेक्स्ट इफेक्ट ऐड कर सकते हैं।
- यह क्लाउड बेस्ड एप्लीकेशन है इसको कहीं भी कभी भी आप Use कर सकते हैं।
- किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो जनरेट कर सकते हैं। आप Ai वीडियो बनाने के लिए किसी भाषा में प्रॉन्प्ट दे सकते हैं
Video express tool से किस तरह के वीडियो बना सकते हैं?
- अगर आपको यूट्यूब के लिए फेस या फेसलेस कैमरा वीडियो बनाने का टाइम नहीं है तो आप No Copyright वीडियो इस तरह के AI tool का use करके बना सकते हैं।
- इसके अलावा ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में भी इस तरह के Ai टूल्स से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स का वीडियो बनाया जा सकता है।
- आप एजुकेशनल वीडियो तैयार करके इंटरएक्टिव तरीके से स्टूडेंट्स को सिखा सकते हैं।
- आप sales वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को sell कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप Long length की इंटरएक्टिव वीडियो का भी आनंद ले सकते हैं। कुल मिलाकर देखें तो ऑथर, टीचर्स और डिजिटल मार्केटर, फ्रीलांसर, बिजनेस owners सभी के लिए यह App काम का है।
वीडियो एक्सप्रेस से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप सोच रहे हैं इस AI वीडियो टूल का इस्तेमाल करके किस तरीके से आप अर्निंग कर सकते हैं? तो एक चीज आपको गौर करनी चाहिए।
- इस Tool से आप यूट्यूब पर education, entertainment ya reviews पर आधारित वीडियो तैयार कर सकते हैं और अपने चैनल को मोनेटाइज करके इससे Earning कर सकते हैं।
- दूसरा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टा, फेसबुक, स्नैपचैट इत्यादि पर वीडियो शॉर्ट्स बना सकते हैं।
- अगर आपका कोई बिजनेस है और उसकी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो प्रमोशन वीडियो बना सकते हैं। साथ ही बिजनेस के लिए आप ऐड चलाना चाहते हैं तो फिर आप कॉस्ट इफेक्टिव ऐड तैयार कर सकते हैं।
Videoexpress AI Tool Pricing
इस tool के इतने सारे फायदे जानने के बाद अगर आपको लगता है, इस पर पूरी रिसर्च के बाद अगर आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं। तो बता दें इसकी टोटल प्राइसिंग 179 डॉलर है जो की इंडियन रुपीस में तकरीबन 15,013₹ है, यह प्राइस आपको वन टाइम देना होता है। उसके बाद आप इसका लाइफटाइम एक्सेस ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी आपको 30 दोनों का मनी बैक गारंटी देने की भी दावा करती है जिससे कि आप इनकी सर्विस का फायदा ले सके।
Conclusion
तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद वीडियो एक्सप्रेस AI टूल के बारे में आप अच्छी तरह जान गए होंगे। इस आर्टिकल पढ़ने का कोई सवाल है, सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताएं। साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिएगा।
Read Also :
- Free AI Text to Image Prompt Seen and Copy