Beauty Khan Biography in Hindi : ब्यूटी खान जीवनी (बायोग्राफी)

ब्यूटी खान एक भारतीय सोशल मीडिया स्टार है जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक से अपनी ख़ास पहचान बनाई थी और काफी लोकप्रियता हासिल की, हालाँकि साल 2020 में टिक टोक के बैन होने के बाद अब वे दूसरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, उनका टिक टोक अकाउंट में लगभग 21 मिलियन से भी ज्यादा उनके फॉलोवर्स की संख्या थी, अब वे इंस्टाग्राम पे एक्टिव है और यहाँ उनके 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है | इसके अलावा वे फेसबुक में भी है, और यूट्यूब में भी उनका एक व्लॉगिंग चैनल है जहाँ उनके 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है |

ब्यूटी खान जीवन परिचय (Beauty Khan Age)

नाम (Name) – ब्यूटी खान
पूरा नाम (Full name) – मामुदा खातून
उपनाम (nick name) – डौली
आयु (Beauty Khan Age) – 23
जन्म की तारीख (Date of Birth) – 18 मार्च 1999 (23 वर्ष)
जन्म स्थान (Birthplace) – कोलकाता, पश्चिम बंगाल (भाऱत)
कॉलेज (University) – डेरोजिओ मेमोरियल कॉलेज, राजारहाट, पश्चिम बंगाल
वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कोलकाता
A. K, इंफोटेक, देशबंधुनगर, कोiलकाता
शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications) – ग्रेजुएशन (डेरोजिओ मेमोरियल कॉलेज, राजारहाट, पश्चिम
बंगाल), M.tech (वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी,
कोलकाता)

प्रोफेशन (profession) – कंटेंट क्रिएटर (इंस्टाग्राम, यूट्यूब) Social Media Influencer
राष्ट्रीयता (nationality) – भारतीय
वजन (weight) – 55kg (121lbs)
आंखों का रंग (eye colour) – गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair colour) – काला
रिलेशनशिप स्टेटस – अविवाहित
नेट वर्थ (net worth) – 30 लाख

व्यक्तिगत जीवन (Beauty Khan Personal Life)

ब्यूटी खान का जन्म 18 मार्च 1999 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ उनकी उम्र 23 वर्ष है, और उनका असली नाम ब्यूटी खान नहीं है उनका असली नाम मामूदा खातून है जो की उन्होंने अपना टिकटोक अकाउंट बनाने के बाद बदल दिया था, ब्यूटी खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बल्लीगुंग गवर्नमेंट हाई स्कूल, कोलकाता से की, और आगे की कॉलेज की पढाई उन्होंने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कोलकाता से की |

करियर (Beauty Khan Viral Video)

ब्यूटी खान ने अपना टिकटोक अकाउंट वर्ष 2019 में खोला था और पहली टिक टोक वीडियो इन्होने मई 2019 में पोस्ट की उसके बाद इन्होने काफी सारी डांसिंग और लिप सिंकिंग वीडियोस पोस्ट की जहाँ देखते ही देखते इनकी काफी सारी वीडियोस लोगो के बीच काफी पॉपुलर होती गयी और इस तरह से ये उस समय टिक टोक में कुछ काफी मशहूर लोगो में से एक बन गयी, जिनके टिकटोक अकाउंट में 21 मिलियन से भी ज्यादा फैन फॉलोविंग थी, और सिर्फ और सिर्फ 5 महीने के अंदर ही इन्होने अपने टिक टोक अकाउंट में 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स जोड़ लिए थे | इनकी एक डांस वीडियो टिक टोक में काफी पॉपुलर हुई जो “मौला मेरे मौला मेरे” गाने पे थी, जिसमे इनके डांस और इनके एक्सप्रेशन को काफी सराहा गया और काफी पॉपुलैरिटी इन्होने टिक टोक के जरिये हासिल कर ली | हालाँकि टिकटोक भारत में साल 2020 में सरकार द्वारा निजता के हनन के आरोप में और एक चीनी ऐप होने के कारण ब्लॉक कर दिया गया, क्यूंकि उस समय भारत और चीन के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे तो जिस कारण से ब्यूटी खान जैसे काफी कलाकारों ने इंस्टाग्राम की और रुख किया, जिसका फायदा ब्यूटी खान को हुआ और वहां अब उनके फैंस उनसे जुड़ने लगे, और इंस्टाग्राम में भी वे काफी पॉपुलर है जहाँ उनके इंस्टाग्राम में 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है |

Beauty Khan Instagram Video

ब्यूटी खान का यूट्यूब में भी एक चैनल है इंस्टाग्राम और टिकटोक के अलावा और यहाँ उनके ६ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है | ब्यूटी खान का एक फेसबुक अकाउंट भी है और वहां भी उनकी एक काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है |
अपनी इसी पॉपुलैरिटी के कारण काफी सारे ब्रांड्स भी ब्यूटी खान के संपर्क में रहते है, जिससे वे काफी अच्छी आमदनी करती है |
ब्यूटी खान कुछ म्यूजिक वीडियोस का हिस्सा भी रही है, जहाँ 2020 में वे एक यूट्यूब म्यूजिक वीडियो “कोलकाता की छोरी” में लीड रोले में दिखी थी, जिसमे उनके को स्टार अरबाज़ मालिक और डोना थे |

विवाद (Beauty Khan MMS)

साल 2020 में एक MMS काफी वायरल हुआ था जिसमे बहुत से लोगो का दावा था की ये MMS में दिख रही लड़की और कोई नहीं ब्यूटी खान है. जिसके बाद काफी सारा विवाद खड़ा हुआ था, लेकिन इंटरनेट में काफी सारे लोगो द्वारा काफी बुरी तरह से ट्रोल होने कि वजह से ब्यूटी खान ने इस सब चीज़ों का खंडन करते हुए इस MMS को फेक करार दिया, और बादमे ये सामने आया की MMS में दिख रही लड़की ब्यूटी खान नहीं है, जबकि ये लड़की सिर्फ ब्यूटी खान की तरह दिखती है बस और इस वजह से काफी सारे लोगो में ये ग़लतफहमी हो गयी कि ये MMS ब्यूटी खान का था |

अफेयर (Beauty Khan Affairs)

ब्यूटी खान का नाम अभी तक सिर्फ एक ही व्यक्ति के साथ जुड़ा है जिनका नाम है अरबाज़ मालिक जोकि खुद भी एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर ही है, इन दोनों ने एक साथ एक म्यूजिक वीडियो “कोलकाता कि छोरी” में भी काम किया था, इन दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है, हालाँकि ब्यूटी खान ने खुद कभी इस चीज़ को स्वीकारा नहीं है और अरबाज़ मालिक को हमेशा से एक दोस्त ही कहा है |

ब्यूटी खान सोशल मीडिया हैंडल्स (Beauty Khan Social Media Handles)

इंस्टाग्राम – @cuty_beauty_khan
फेसबुक – @beauty.khan
टिकटोक – @cutybeautykhan
यूट्यूब – ब्यूटी खान

FAQ –

Q- ब्यूटी खान का वास्तविक नाम क्या है ?
Ans- मामुदा खातून ब्यूटी खान का वास्तविक नाम है |

Q- ब्यूटी खान ने अपनी पहली टिक टोक वीडियो कब अपलोड की ?
Ans- ब्यूटी खान ने अपनी पहली टिक टोक वीडियो मई २०१९ में अपलोड की |

Q- ब्यूटी खान की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) कितनी है ?
Ans- ब्यूटी खान की कुल संपत्ति 30 लाख है |

Q- ब्यूटी खान का निकनेम क्या है ?
Ans- ब्यूटी खान का निकनेम डॉली है |

Q- ब्यूटी खान की पहली म्यूजिक वीडियो का नाम क्या था और उनमे उनके कोस्टार कौन थे?
Ans- ब्यूटी खान की पहली म्यूजिक वीडियो का नाम “कोलकाता की छोरी” है, जो साल २०२० में यूट्यूब में रिलीज़ जुई थी, जिसमे उनके को स्टार ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर “अरबाज़ मालिक” थे |

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *