काशीपुर बार एसोसिएशन की सभा में अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी,व संचालन कर रहे एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद रस्तोगी जी प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा,संजय रुहेला, भास्कर त्यागी सुखबीर सिंह तदवीर हुसैन, रहमत अली, विवेक मिश्रा, रईस अहमद, अब्दुल रशीद,शकील सिद्दीकी, सनत पैगीया, वीरेंद्र चौहान, सुजीत साह आदि अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर हुई f.i.r. पर रोष जताया और प्रशासन से मांग की है कि ज्योतिबा फर्जी f.i.r. को तुरंत निरस्त कर झूठी f.i.r. लिखने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
झूठी FIR करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग
