अक्सर लोगो को कहते सुनती हूँ हमारी बहु बेटी जैसी है क्या आपने कभी किसी को कहा सुना है कि मम्मी बिल्कुल पापा जैसी हैं या पापा मम्मी जैसी हैं नहीं😟Na____क्योंकि पापा पापा होते हैं और मम्मी मम्मी ही होती हैं किसी भी इंसान को जैसे बनने की कोई ज़रूरत नहीं है बहु बेटी जैसी होनी चाहिए यह शब्द बहुत बड़ा प्रश्न उठाता है. क्यों बहु होने में कोई अपनी खासियत नहीं है जो बेटी जैसी होने का सब प्रमाण देते हैं. बहु होना क्या इतना बुरा होता है कोई यहां क्यों कहती है आपकी बेटी को अपनी बेटी की तरह ही प्यार देंगे इसका मतलब बहू जैसा प्यार इस दुनिया में होता ही नहीं है हाँ फ़िर देने लायक ही नहीं होता बहू बहू होती है और बेटी बेटी होती है इसकी तुलना करना बेबुनियाद है बेटी घर में मुख्य जन्म लेती है बहु पराए घर से आती है वो अपना बचपन कहीं पीछे छोड़ आती है वो भला बेटी जैसी कैसी हो सकती है और हो भी क्यों बेटी जैसी जब वाह कहते हैं ना हमन मैं उनकी बेटी जैसी हूं जिसने हमने बचपन से बेटी का प्यार दिया आज मैं आपके लिए अपना स्टेटस कैसे बदल लूं आप जब बेटी जैसा प्यार देंगे तो बहू जैसा प्यार क्यों नहीं दे सकते मुझे नहीं होना किसी के जैसी मैं खुद में ही ठीक हूं अगर हो सके तो बहू वाला प्यार देना भाग्यशाली बेटी जैसा मैं बहु हूं बहु ही रहूंगी_________😟❤️🩹_बहू बहू ही होती है😭
साभार – अजरा परवीन