आयुष्मान खुर्राना (निशांत खुर्राना) एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (बॉलीवुड) के अभिनेता और सिंगर है, फिल्मों में अभिनेता बनने से पहले ये एक रियलिटी शो “रोडीज़” का हिस्सा भी रह चुके है, जहाँ ये उस सीजन के विजेता रहे थे, जिससे इन्हे कुछ पॉपुलैरिटी हासिल हुई और उसके बाद इन्होने कुछ टीवी सीरियल और अन्य रिअलिटी शोज में एंकरिंग का भी काम किया और फिर बॉलीवुड फिल्मों में अपने सफल करियर की शुरआत की फिल्म “विक्की डोनर” के साथ | इनकी ज्यादार फिल्मे एक सोशल मुद्दे को उठाती है जो खासकर इनकी फिल्मो की एक पहचान बन चुकी है, और काफी हास्य फिल्मों में भी इन्होने काम किया है, और जिस कारण इन्हे काफी लोकप्रियता भी जनता द्वारा मिली, और अपने शानदार अभिनय के कारण काफी सारे पुरस्कार भी अपने नाम किये जिसमे एक राष्ट्रीय पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल है, और वर्ष 2013 और वर्ष 2019 में अपने सफलता के कारण इन्हे “फोर्बेस इंडिया सेलिब्रिटी 100” लिस्ट में भी जगह मिलने में कामयाबी हासिल हुई थी | और वर्ष 2020 में प्रमुख अखबार कंपनी “टाइम” ने इन्हे ‘100 most influential people in the world” लिस्ट में जगह दी |
आयुष्मान खुर्राना जीवन परिचय (Actor Ayushman Khurana Real Height & Ayushman Khurrana Biography)
नाम (Name)- आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
वास्तविल नाम (Real name)- निशांत खुर्राना
जन्म दिनांक (Date of birth)- 14 सितम्बर 1984
जन्म स्थान (Birth place)- चंडीगढ़, भारत
पिता का नाम (Father’s name)- पी. खुराना
माता का नाम (Mother’s name)- पूनम खुराना
राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय
शिक्षा (Education)- मास्टर डिग्री (मास कम्युनिकेशन)
मैरिटल स्टेटस (Marital status)- विवाहित
पत्नी (Wife)- ताहिरा खुराना
संतान (kids)- बेटा– विरजवीर, बेटी– वरुष्का
धर्म (religion)- हिन्दू
शौक (hobby)- कविता लिखना, गिटार बजाना
डेब्यू फिल्म (debu film) विकी डोनर (2012)
प्रोफेशन (profession) – अभिनेता, सिंगर
वजन (weight) – 70kg
लम्बाई (length) – 176 cm (1.76m ) (5’9″)
आंखों का रंग (eye color)- गहरा भूरा
बालो का रंग (hair color)- काला
नेट वर्थ (net worth) – 67 करोड़, (9 million dollar)
व्यक्तिगत जीवन (Ayushman Khurana Personal Life)
आयुष्मान खुर्राना का जन्म 14 सितम्बर 1984 को चंडीगढ़, भारत में हुआ, उनके पिता का नाम पी. खुर्राना और माँ का नाम पूनम खुर्राना है | उनके पिता पेशे से एक ज्योतिषी है | उनके परिवार में उनके अलावा उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अपारशक्ति खुर्राना और वो भी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करते है, साथ ही ये एक रेडियो जॉकी भी है | ये शादीशुदा है, इनकी पत्नी का नाम ताहिरा खुर्राना है, जिससे इन्हे 2 बच्चे भी है जिनका नाम विराजवीर और वरुष्का है |
करियर (Ayushmann Khurana Career)
आयुष्मान खुर्राना ने साल 2012 में आयी फिल्म “विक्की डोनर” से अपना फ़िल्मी करियर का आगाज किया, जो एक सफल फिल्म साबित हुई थी, सिर्फ फिल्मे ही नहीं काफी सारे गाने भी इन्होने लिखे, कंपोज़ करे और गाये है |
आयुष्मान खुर्राना फिल्म लिस्ट (Ayushmann Khurrana Movies List)
फिल्म वर्ष
विक्की डोनर 2012
गुलाबो सीताबो 2020
शुभ मंगल सावधान 2017
बरैली की बर्फी 2017
बधाई हो 2018
ड्रीम गर्ल 2019
आर्टिकल 15 2019
अंधाधुन 2018
दम लगा के हईशा 2015
बाला 2019
नौटंकी साला 2013
मेरी प्यारी बिंदु 2017
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान 2020
हवाइज़ादा 2015
बेवकूफियां 2014
तुम्हारी सुलु 2017
आगरा का डाबरा 2016
आयुष्मान खुर्राना सांग्स लिस्ट (Ayushman Khurana Song List)
गाने वर्ष
मिटटी दी खुशबू 2017
पानी दा रंग (विक्की डोनर)• 2012
यहीं हूँ मैं 2017
साडी गल्ली आजा (नौटंकी साला) • 2013
छान किठन 2018
नैन न जोडें (बधाई हो) • 2018
इक वारि • 2017
पानी दा रंग (सनम तेरी कसम A Love Affair) • 2016
नज़्म नज़्म (बरैली की बर्फी)• 2017
हीरिये (बेवकूफियां) 2014
मेरा मैं (यहीं हूँ मैं) 2017
दिल -ए -नादान (हवाइज़ादा) • 2015
आप से मिलकर 2018
कान्हा (शुभ मंगल सावधान) • 2017
नैना दा क्या कसूर (अंधाधुन) • 2018
इन्तेज़ारी (Article 15) • 2019
नज़्म नज़्म (बरैली की बर्फी) • 2017
कान्हा • 2018
खामखां (बेवकूफियां) • 2014
तू ही तू (नौटंकी साला) • 2013
तुर्रम खान (हवाइज़ादा) • 2015
हारिया (मेरी प्यारी बिंदु) • 2017
बचपन • 2018
आयुष्मान खुर्राना रोडीज़ (Ayushmann Khurrana Roadies)
वर्ष 2018 में आयी फिल्म “अंधाधुन” आयुष्मान खुर्राना के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई जिससे उन्हें काफी सारी लोकप्रियता और प्रशंसा मिली, और इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के चलते पहली बार वे अपने करियर में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गए |
आयुष्मान खुर्राना ने टीवी सेरिअल्स में भी काम किया है जिनमे “क़यामत” और “एक थी राजकुमारी” प्रमुख है, साथ ही काफी सारे रियलिटी शोज में उन्होंने एंकरिंग भी की है | उन्होंने 20 साल की उम्र में एक रियलिटी शो “रोडीज़” में भाग लिया था, जहाँ वो विजेता भी रहे थे |
बाकी आयुष्मान की आने वाली फिल्मों में “ड्रीम गर्ल 2” शामिल है जिसमे इनकी कोस्टार अनन्या पांडे रहेंगी, ये फिल्म अगले साल 2023 तक सिनेमा घरों में दस्तक देंगी |
आयुष्मान खुर्राना अवार्ड्स (Ayushman Khurana Awards)
Filmfare Award for Best Male Debut 2013 • (विक्की डोनर)
Filmfare Award for Best Male Playback Singer 2013 • (पानी दा रंग)
IIFA Award for Star Debut of the Year 2013 • (विक्की डोनर)
Screen Award for Best Male डेब्यू 2013 • (विक्की डोनर)
Zee Cine Award for Best Male Debut 2013 • (विक्की डोनर)
Stardust Award for Best Actor 2013 • (विक्की डोनर)
Guild Award for Best Male Debut 2013 • (विक्की डोनर)
Mirchi Music Awards for Critics’ Choice Upcoming Lyricist of The Year 2013
National Film Award for Best Actor 2019 • (अंधाधुन)
Mirchi Music Awards for Critics’ Choice Upcoming Music Composer of The Year 2013
BIG Star Most Entertaining Song 2012 • (पानी दा रंग)
ITA Award for Best Anchor – Music & Film Based Show 2011 (जस्ट डांस)
Stardust Award for New Musical Sensations (Male) 2013 • (विक्की डोनर)
STAR Parivaar Award for Favourite Mazebaan 2012 • (जस्ट डांस)
Filmfare Critics Award for Best Actor 2019 • (अंधाधुन)
Zee Cine Award for Outstanding Performance Actor 2019 (अंधाधुन)
Screen Award for Best Actor (Critics) 2018 (अंधाधुन)
आयुष्मान खुर्राना अफेयर (Ayushmann Khurrana Afair)
आयुष्मान खुर्राना फिल्मों में आने से पहले ही ताहिरा कश्यप को डेट कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने उनसे शादी भी रचाई और उनके इससे 2 बच्चे भी है, और बाकी उनका नाम उन कम अभिनेताओं में ही आता है जिनका बॉलीवुड में काम करते हुए कभी किसी दूसरी अभिनत्री के साथ कोई अफेयर की खबर नहीं आयी |
आज आयुष्मान खुर्राना इंडस्ट्री का काफी बड़ा नाम बन चुके है जिन्होंने एक आउटसाइडर होते हुए भी जिसका कभी कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड से संपर्क नहीं रहा आज अपने संघर्ष और पूरी मेहनत के कारण काफी सफलता अपने नाम की और काफी सारे लोगो के लिए ख़ास तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के सपने देखने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सामने आये, उनके मुताबिक़ वे बचपन से ही फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन जब उन्होंने इस बारे में अपने परिवार और दोस्तों को बताया तो सब उनपर हंसने लगे पर आज वही आयुष्मान ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया और काफी बड़ी हिट फिल्मे दी जिनमे से ज्यादातर कॉमेडी फिल्मे थी और जिनमे अपने अभिनय के चलते सारी जनता उनकी फिल्म देखकर हंसती है और काफी मनोरंजित होती है, और जिस कारण से उनकी लोकप्रियता में भी इज़ाफ़ा होता है, अब ये सफलता नहीं तो और क्या है |
FAQ –
Q- आयुष्मान खुर्राना का वास्तविक नाम क्या है ?
Ans- आयुष्मान खुर्राना का वास्तविक नाम निशांत खुर्राना है |
Q- आयुष्मान की पहली फिल्म का नाम क्या है ?
Ans- “विक्की डोनर” आयुष्मान की पहली फिम (डेब्यू) है |
Q- आयुष्मान की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) कितनी है ?
Ans- आयुष्मान की कुल संपत्ति 68 करोड़, (9 million dollar) है |
Q- आयुष्मान को किस फिल्म के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
Ans- आयुष्मान को “अंधाधुन” फिल्म के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था |