राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019-20 उत्तराखंड – Rajeev Gandhi Novodaya Vidyalaya Admission

उत्तराखंड के राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय (Rajeev Gandhi Novodaya Vidyalaya Admission) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है l राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। और 25 सितम्बर से आप नवोदय विद्यालय के परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं l अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं भरना चाहते तो मुख्य शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय या नवोदय विद्यालयों प्राथमिक विद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। इस बार नवोदय विद्यालयों की परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजीत की जायगी l यह परीक्षा प्रदेश के 13 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए की जायगी ।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की सीटें

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन में जिलेवार सीटों का विवरण दिया गया है l

क्रमज़िलासीटें
1देहरादून60
2हरिद्वार60
3टिहरी60
4पौड़ी60
5पिथौरागढ़60
6चंपावत60
7अल्मोड़ा60
8बागेश्वर60
9उत्तरकाशी30
10, चमोली30
11रुद्रप्रयाग30
12बागेश्वर30
13उधम सिंह नगर30
कुल630

कैसा होगा प्रवेश परीक्षा का प्रारूप

2 फरवरी को होने वाली राजीव नवोदय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा का समय 2 घंटे का होता है । इस प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं l सामान्य श्रेणी के छात्रों को कम से कम 40% व आरक्षित वर्ग के छात्रों को 33% अंक प्राप्त करना जरुरी होता है l परीक्षा में छात्र के चयन के बाद तभी प्रवेश दिया जाता है जब छात्र काउंसलिंग के समय स्कुल के प्रधानाचार्य के समक्ष अपने सभी प्रमाण पत्रों को दिखायगा ।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के नियम – Rajeev Gandhi Novodaya Vidyalaya Admission Rule

हर वर्ष होने वाली राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विशेष शर्ते रखी गई है l

  1. छात्र जो जिस जिले में कक्षा 5 में अध्ययनरत है उसी जिले के नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है ।
  2. दूसरा नियम है की प्रवेश उसी छात्र को मिलेगा जो राज्य के किसी जिले में या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में इस सत्र 2019-20 में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए
  3. छात्र की आयु 1 अप्रैल 2020 तक 9 से 13 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  4. नवोदय विद्यालय में प्रवेश का सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है की प्रवेश परीक्षा में बैठने वाला छात्र कक्षा 3, कक्षा 4 और कक्षा 5 में लगातार उत्तीर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़ें –

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *