Aadhaar Card Appointment Kaise Le : आधार कार्ड अपॉइंटमेंट

आजकल आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए बड़ी बड़ी लाइनों में लग्न पड़ रहा है l बैंक ऑफ़ या पोस्ट ऑफिस सुबह सुबह खुलने से पहले ही  लम्बी लाइने लग जाती हैं l ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब सरकार ने निजी आधार केन्द्रों या जन सेवा केन्द्रों पर आधार अपडेट की सुविधा बंद कर दी है  l क्योंकि निजी केंद्र आधार की किसी भी सेवा के लिए जनता से बहुत अधिक शुल्क लिया करते थे l इसीलिए भारत सर्कार ने आधार बनाने, आधार में सुधार करने आदि की सुविधा सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस में शुरू कर दी है l जिसके कारण आधार में सुधार करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l क्योंकि सुधार करवाने वाले अधिक हैं और सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस बहुत कम l
सरकार ने इस समस्या को देखते हुए एक नई सेवा शुरू की है जिसमे आप आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं l जैसे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन तारीख ली जाती है और उस दिन आपको वहां जाना पड़ता है l अब ऐसा आधार की सेवा के लिए भी किया जा सकेगा l
लेकिन यह सेवा अभी बीटा वर्जन में है और देश के कुछ शहरों में शुरू की गई है  l दिल्ली में इसके दो सेंटर खोलें गए हैं l

कैसे लें आधार सेवा का ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट | Aadhaar Card Correction Appointment | Aadhar Card Sudhar Application

अगर आप आधार कार्ड की किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधार  सेवा केंद्र पर अपनी बारी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनना होगा l और निचे लिखे स्टेप्स को फोलो करना होगा –
aadhar Card me sudhar form

आप इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं | आधार कार्ड में सुधार Form

    ●  Fresh Aadhaar Enrolment –  नया आधार कार्ड वाने के लिए

    ●  Name Update – आधार कार्ड में नाम ठीक करने के लिए

    ●  Address Update – आधार कार्ड में पता बदलने के लिए

    ●  Mobile No. Update – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  बदलने के लिए

    ●  Email ID Update – आधार कार्ड में इमेल बदलने के लिए

    ●  Date of Birth Update –  आधार कार्ड में जन्तिथि बदलने के लिए

    ●  Gender Update –  आधार कार्ड में लिंग बदलने के लिए

    ●  Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update – बायो मेट्रिक अपडेट के लिए – (आँखों और उँगलियों के निशान)

आधार सुधार फॉर्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | Online Appointment Aadhar Card

आधार कार्ड में सुधार के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट – Aadhaar Card Update Online Appointment

  1. जिसके लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट  https://uidai.gov.in जाना होगा l
  2. यहां होम पेज पर सबसे पहले सेक्शन है My Aadhaar पर क्लिक करें और नीचे दूसरे नंबर पर आपको नया विकल्प दिखाई देगा  “Book an Appointment” , यहाँ आपको  क्लिक करन है  ।
  3. अब आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग करने का पेज दिखाई देगा  l  यहां अपको  अपने शहर का चुनाव करना है और आधार केंद्र की लोकेशन चुननी है ।
  4. अब नए पेज में  अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है। इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा।  ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद दूसरा पेज खुलेगा
  5. यहां आपसे जानकारी  मांगी जायगी । उसे भरने के बाद  नया पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय का चुनाव कर सकते हैं।
  6. अगले पेज में आपको आधार केंद्र बुक करने संबंधित जानकारी दिखाई देगी ।
  7. अगर जानकारी सही है तो आप  उसे सबमिट कर दें।
  8. आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी।
  9. अब आपको चुनी हुई तिथि और दिन सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जाने हैं l

आधार सेवाओं के लिए कितना चार्ज लगेगा | Aadhar Card Sudhar Online Charges

आधार कार्ड की सेवाओं के लिए पहले भी शुल्क लिया जाता है और अब भी आपसे कुछ शुल्क लिया जायगा l जैसे आधार कार्ड में अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर या कुछ और भी जानकारी बदलनी है तो उसके कुछ चार्जेज़ देने पड़ते हैंl  आपको बता दें की  1 जनवरी 2019 से आधार अपडेशन के लिए शुल्क को बढ़ाया गया है l जबकि अब भी कुछ ऐसी सेवाए भी हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं नहीं देना होगा l

आधार सेवाओं के लिए शुल्क रेट | Aadhar Card correction Rate

  • नाम बदलाव- अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल और बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये देना होंगे l
  • आधार कार्ड का  कलर प्रिंट आउट-  eKYC के जरिए आधार सर्च/फाइंड आधार/या अन्य किसी टूल और A4 शीट कलर प्रिंट के लिए चार्ज 30 रुपये  शुल्क देना होगा l
  • बायोमैट्रिक सुधार – अगर आप अपने बच्‍चे का मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है l  इस सेवा के लिए आप आधार केंद्र पर फ्री मेन कर सकते हैं l
  • आधार एनरोलमेंट- अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता l
आधार केंद्र हेल्पलाइन नंबर –  अगर आपसे कोई भी व्यक्ति आधार सेवाओं के लिए अवैध वसूली करे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं l जिसके  लिए आप टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. या आप आधार विभाग के इमेल  help@uidai.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं l
अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं l
यह भी पढ़ें l
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *