आजकल आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए बड़ी बड़ी लाइनों में लग्न पड़ रहा है l बैंक ऑफ़ या पोस्ट ऑफिस सुबह सुबह खुलने से पहले ही लम्बी लाइने लग जाती हैं l ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब सरकार ने निजी आधार केन्द्रों या जन सेवा केन्द्रों पर आधार अपडेट की सुविधा बंद कर दी है l क्योंकि निजी केंद्र आधार की किसी भी सेवा के लिए जनता से बहुत अधिक शुल्क लिया करते थे l इसीलिए भारत सर्कार ने आधार बनाने, आधार में सुधार करने आदि की सुविधा सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस में शुरू कर दी है l जिसके कारण आधार में सुधार करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l क्योंकि सुधार करवाने वाले अधिक हैं और सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस बहुत कम l
सरकार ने इस समस्या को देखते हुए एक नई सेवा शुरू की है जिसमे आप आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं l जैसे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन तारीख ली जाती है और उस दिन आपको वहां जाना पड़ता है l अब ऐसा आधार की सेवा के लिए भी किया जा सकेगा l
लेकिन यह सेवा अभी बीटा वर्जन में है और देश के कुछ शहरों में शुरू की गई है l दिल्ली में इसके दो सेंटर खोलें गए हैं l
कैसे लें आधार सेवा का ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट | Aadhaar Card Correction Appointment | Aadhar Card Sudhar
अगर आप आधार कार्ड की किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनना होगा l और निचे लिखे स्टेप्स को फोलो करना होगा –

आप इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं | आधार कार्ड में सुधार Form
● Fresh Aadhaar Enrolment – नया आधार कार्ड वाने के लिए
● Name Update – आधार कार्ड में नाम ठीक करने के लिए
● Address Update – आधार कार्ड में पता बदलने के लिए
● Mobile No. Update – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए
● Email ID Update – आधार कार्ड में इमेल बदलने के लिए
● Date of Birth Update – आधार कार्ड में जन्तिथि बदलने के लिए
● Gender Update – आधार कार्ड में लिंग बदलने के लिए
● Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update – बायो मेट्रिक अपडेट के लिए – (आँखों और उँगलियों के निशान)
आधार सुधार फॉर्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | आधार कार्ड ऑनलाइन
करेक्शन बुकिंग
आधार कार्ड में सुधार के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट – Aadhaar Card Update Online Appointment
- जिसके लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in जाना होगा l
- यहां होम पेज पर सबसे पहले सेक्शन है My Aadhaar पर क्लिक करें और नीचे दूसरे नंबर पर आपको नया विकल्प दिखाई देगा “Book an Appointment” , यहाँ आपको क्लिक करन है ।
- अब आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग करने का पेज दिखाई देगा l यहां अपको अपने शहर का चुनाव करना है और आधार केंद्र की लोकेशन चुननी है ।
- अब नए पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है। इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद दूसरा पेज खुलेगा
- यहां आपसे जानकारी मांगी जायगी । उसे भरने के बाद नया पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय का चुनाव कर सकते हैं।
- अगले पेज में आपको आधार केंद्र बुक करने संबंधित जानकारी दिखाई देगी ।
- अगर जानकारी सही है तो आप उसे सबमिट कर दें।
- आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी।
- अब आपको चुनी हुई तिथि और दिन सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जाने हैं l
आधार सेवाओं के लिए कितना चार्ज लगेगा | Aadhar Card Sudhar Online Charges
आधार कार्ड की सेवाओं के लिए पहले भी शुल्क लिया जाता है और अब भी आपसे कुछ शुल्क लिया जायगा l जैसे आधार कार्ड में अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर या कुछ और भी जानकारी बदलनी है तो उसके कुछ चार्जेज़ देने पड़ते हैंl आपको बता दें की 1 जनवरी 2019 से आधार अपडेशन के लिए शुल्क को बढ़ाया गया है l जबकि अब भी कुछ ऐसी सेवाए भी हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं नहीं देना होगा l
आधार सेवाओं के लिए शुल्क रेट | Aadhar Card correction Rate
- नाम बदलाव- अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल और बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये देना होंगे l
- आधार कार्ड का कलर प्रिंट आउट- eKYC के जरिए आधार सर्च/फाइंड आधार/या अन्य किसी टूल और A4 शीट कलर प्रिंट के लिए चार्ज 30 रुपये शुल्क देना होगा l
- बायोमैट्रिक सुधार – अगर आप अपने बच्चे का मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है l इस सेवा के लिए आप आधार केंद्र पर फ्री मेन कर सकते हैं l
- आधार एनरोलमेंट- अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता l
आधार केंद्र हेल्पलाइन नंबर – अगर आपसे कोई भी व्यक्ति आधार सेवाओं के लिए अवैध वसूली करे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं l जिसके लिए आप टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. या आप आधार विभाग के इमेल [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं l
अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं l
यह भी पढ़ें l