प्रधानमंत्री मोदी का चर्चित सूट 4.31 करोड़ में बिका

 प्रधानमंत्री मोदी का चर्चित सूट सूरत के एक हीरा व्यापारी धर्मानंद डायमंड्स ने 4.31 करोड़ रुपये में ख़रीदा। तीन दिन से  मोदी जी को प्राप्त उपहारों की बोली सूरत में चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस सूट की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई थी। इस नीलामी से प्राप्त धन को गंगा की सफाई की अभियान में लगाया जायगा।

ओबामा के भारत आगमन पर प्रधानमंत्री ने यह सूट पहना था और विपक्षी नेताओं ने इतने महंगे सूट की बहुत आलोचना की थी।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini