?काशीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा को मारी गोली ।? BREAKING_NEWS

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

काशीपुर। बाईक सवार बदमाशों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा पर बरसाई गोलियां, नैनीताल बैंक, महाराणा प्रताप चौक के पास किया हमला,दीपक वर्मा को 3 गोलियां लगी है।एक गोली हुई आर पार। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए है।घायल व्यापारी नेता को MP मैमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

“बाज़ार बंद रखने की अपील”

यह फोटो MP हॉस्पिटल से लिया गया है जहां जनता उनकी हालत जानने के लिए इंतज़ार कर रही है।

यहां लोगों ने बताया कि दीपक वर्मा जी पर बाइक सवार हेलमेट पहने लोगों ने हमला किया और उनके साथ हाथापाई की। और बाद में उनपर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी । दीपक जी के तीन गोलियां लगी। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है। अब उनकी हालत नार्मल बताई जा रही है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा जी पर कातिलाना हमले के विरोध में शुक्रवार 13 जुलाई को काशीपुर का बाज़ार पूर्णतया बंद रखा जाएगा।

ब्रेकिंग : 12:32 – दीपक वर्मा जी को दिल्ली रेफर करने की ख़बर।

ब्रेकिंग:13 जुलाई – 7:17 AM -दीपक वर्मा ICU में भर्ती। ओपोलो हॉस्पिटल। आपरेशन की तैयारी। हालत नाजुक।

10:00 PM – 13 July 2018

दीपक वर्मा जी की सेहत में सुधार। दिल्ली से आई इस फोटो में आप देख सकते हैं।

यह फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दीपक की सेहत अब बिल्कुल ठीक हैं। जल्दी ही वह हमारे बीच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *