माननीय सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार आदेश संख्या 47/2022-23 के अनुपालन में आज दिनांक 10-11-2022 को ग्राम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम पैगा व दक्षणी ग्राम पैगा में टीम नंबर 16 तहसील काशीपुर के द्वारा नागरिकों को सशक्तिकरण हेतु डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के तहत बच्चों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से होने वाले सहायता और सुविधाओं के बारे में तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और शिविर में बोलते हुए पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला जी, पैनल एडवोकेट सावित्री सागर ने बच्चों को उनकी हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी ने बच्चों को विधिक संबंधी अधिकारों के बारे में बताया शिक्षा स्वास्थ्य सफाई से संबंधित वह लोक अदालत के फायदे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य के बारे में बताया वही पीएलबी कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता, रणघीर सिंह, जितेंद्र सिंह ने समाज कल्याण चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य संबंधी, इंटर पास की छात्राओं के लिए गोरा देवी कन्या धन आदि योजनाओं जानकारी उपलब्ध कराई। इस अभियान में स्कूल की प्रधानाचार्य व अध्यापक व ग्राम पैगा की ग्राम प्रधान श्रीमती नीलम, ममता सैनी एडवोकेट आदि उपस्थित थे
शिविर मे नागरिकों को सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.