vidhik_shivir_shivlalpur.jpg

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 09/11/2022 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवलालपुर अमर झंडा तहसील काशीपुर मैं जागरूकता अभियान किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं को कानून संबंधी जानकारी दी गई।


शिविर में बोलते हुए पैनल अधिवक्ता संजय रुहेला एडवोकेट ने बच्चों के विधिक संबंधी अधिकारों के बारे में बताया, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित व सफाई से संबंधित अधिकारों के बारे में बताया। व लोक अदालत के फायदे के बारे में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य बताया । वही पीएलबी कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता, रणघीर सिंह, जितेंद्र सिंह ने समाज कल्याण चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य संबंधी, इंटर पास की छात्राओं के लिए गोरा देवी कन्या धन आदि योजनाओं जानकारी उपलब्ध कराई।
शिविर में स्कूल के अध्यापक
रामेश्वर, ब्रजपाल सिंह, देवेंद्र कुमार चौहान, सतीश चंद्र, प्रताप सिंह, महेश कुमार, हेमेंद्र सिंह पाल अध्यापक पैनल अधिवक्ता सावित्री सागर व नौशाद खान एडवोकेट बाल महिला बाल किशोर जनजागृति समिति की अध्यक्ष ज्योति उप्रेती अरोरा आदि मौजूद रहे।

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *