संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर

Share

काशीपुर, 24 अप्रैल, 2023- ’रक्तदान सामाजिक कारक न होकर मानवीयता का एक ऐसा दिव्य गुण है जो योगदान की भावना को दर्शाता है।’ उक्त् उद्गार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा आज ग्राउंड नं0 2 निरंकारी चौक, दिल्ली में आयोजित हुए ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये गये।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली एवं एन. सी. आर में लगभग 1,200 युनिट. रक्त संग्रहित हुए। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष में भी 50,000 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जसपुर ज़ोन के जसपुर भवन पर भी जसपुर, काशीपुर, गड़ी नेगी से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर 98 यूनिट रक्तदान किया गया। जोनल इंचार्ज राज कपूर जी ने शिविर का उद्घाटन करते हुए सतगुरु के संदेश को मानवता तक पहुंचाने का प्रयास किया। रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया तथा जन कल्याण के लिए की गई उनकी सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की। काशीपुर, रुद्रपुर राजकीय चिकित्सालय से पहुंचे हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्त दाताओं एवं निरंकारी मिशन की प्रशंसा की गयी।

सत्गुरु माता जी ने मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि रक्तदान निष्काम सेवा का एक ऐसा सुंदर भाव होता है जिसमें केवल सर्वत्र के भले की कामना ही मन में होती है। फिर हृदय में यह भावना उत्पन्न नहीं होती कि केवल हमारे सगे संबंधी या हमारा परिवार ही महत्वपूर्ण है अपितु समस्त संसार ही हमारा परिवार बन जाता है।

जैसा कि सर्वविदित ही है कि निरंकारी जगत में मानव एकता दिवस’ का दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की प्रेरणादायी सिखलाईयों को समर्पित है। इसके साथ ही सेवा के पुंज, पूर्ण समर्पित गुरु भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य महान बलिदानी संतों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रमों के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविरों की श्रृंखलाओं का आरम्भ हो जाता है जो वर्ष भर चलता है।

रक्तदान के महत्व को बताते हुए सत्गुरु माता जी ने फरमाया कि ‘रक्त नालियों में बहे नाड़ियों में नहीं’ कि रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है जिसका एक जीवन्त उदाहरण निरंकारी राजपिता जी ने स्वयं रक्तदान करके दिया।
इसी श्रृंखला के अंतर्गत यह महाअभियान समूचे भारतवर्ष में स्थापित संत निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों सहित भारत की राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया। रक्त संग्रहित करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों एवं आंगतुको ने मिशन की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सभी सेवाओ हेतु भूरी भूरी प्रंशसा की।

लोक कल्याण की भावना से युक्त इस महाअभियान में रक्त संग्रहित करने हेतु इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी के अतिरिक्त एम्स, एम्स सी.एन.सी., डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, गुरू तेग बहादुर, लोक नायक जय प्रकाश नारायरण, हिन्दू राव, जी.बी.पंत, सफदरजंग, दीन दयाल उपाध्याय, सुचेता कृपलाणी (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज) एवं डॉक्टर हेडगेवार इत्यादि अस्पतालो से योग्य डॉक्टर एवं उनकी प्रशिक्षित टीम ने वहां पहुंचकर सभी रक्तदाताओं की जाँच की और उसके उपरांत ही रक्त संग्रहित किया। काशीपुर जसपुर में भी निरंकारी सत्संग मानव एकता दिवस के रूप में मनाया गया। यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *