अगर आप भारत के सबसे पोपुलर UPI एप PhonePe चलते हैं तो आपको आज कि पोस्ट “फोनपे कस्टमर केयर नंबर” जरुर पढनी चाहिए. अगर आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोनपे का नाम भी सुना होगा. फोनपे एक मोबाइल एप है जिसे हम मोबाइल वॉलेटकह्तेब हैं . फोनपे पर हम मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, केबल टीवी का बिल, पैसे ट्रान्सफर जैसे बहुत सारे कम करते हैं. फोनेपे इस फिल्ड का सबसे बड़ा रेड बन चूका है. लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल करने पर हमें समस्या आती है. जिसके लिए हमें फोनपे की सहायता लेनी पड़ती है. आज हम आपको फोनपे कस्टमर केयर नंबर (Phonepe Customer Care Number) की जानकारी दे रहे हैं. जिसकी हेल्प से आप किसी भी प्रकार की शिकायत का समाधान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
फोनपे कस्टमर केयर नंबर | फोनपे कंप्लेंट नंबर | फोनपे हेल्प नंबर
ग्राहकों की सुविधा के लिए फोनपे द्वारा कई तरह के हेल्पलाइन नंबर ज़ारी किये हैं . इन पर कॉल करकर आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कर सकते हैं. जैसे कोई रिचार्ज करने पर समस्या आजाती है, या बिल जमा करने पर पैसे कट जाते हैं और बिल जमा नहीं होता, या पैसे ट्रान्सफर करते समय बैलेंस कट जाता है पर पैसा दूसरे अकाउंट में नहीं पहुँचता. ऐसे में आप फोनपे के इस हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांग सकते हैं.
Phonepe Customer Care Number – 080-68727374 &
फोन पर कस्टमर केयर नंबर II – 022-68727374
जो लोग फोनपे को ईमेल द्वारा संपर्क करना चाहते हैं तो यह ईमेल उनके काम आ सकता है.
Phonepe Customer Care Email – [email protected]
अगर अप फोनपे की वेबसाइट पर सीधे क्लीक करके अपना सन्देश भेजना चाहते हैं तो यहाँ क्लीक करें .
Phonepe Customer मर्चेंट केयर शिकायत नंबर | पे फोन ऑनलाइन कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर
अगर आप फोनपे के मर्चेंट, एजेंट या पार्टनर है तो किसी भी समस्या के लिए निचे दिए नंबर बात कर सकते हैं.
Phonepe Customer Care Complaint Number –
080-6872-7777 &
022-6872-7777
फोनपे मैलिंग एड्रेस | फोन पे कस्टमर केयर ईमेल अड्रेस | PhonePe Email
अगर आप फोनपे के ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर फ़ोन पर कस्टमर केयर नंबर और इमेल से संतुष्ट नहीं होते है तो इन्हें आप कोई भी लैटर बाई पोस्ट पते पर भेज सकते हैं. इनका पता है :
Ashford Park View,
Site No – 9 Industrial Layout,
Koramangala 3rd Block,80 ft Road,
Bangalore-560034
कस्टमर केयर फ्रॉड से बचे | Customer Care Fraud
किसी भी प्रकार के धोखेबाजी से बचने के लिए आपको हमेशा कम्पनी के सही नंबर पर कॉल करनी चाहिए. अगर आपने गलत नंबर पर कॉल किया तो आप साइबर क्राइम करने वालों के चुंगुल में फंस सकते हैं. हमने यहाँ फोनपे शिकायत नंबर (phonepe customer care) कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है. आप निचे दिए गए लिंक पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े –
- गलत खाते में हो गया UPI पेमेंट | UPI Customer Care Number
- Paytm KYC Online Fraud– Paytm की चेतावनी – अकाउंट से उड़ जायंगे सारे पैसे
- RTO हेल्पलाइन नम्बर
- HDFC बैंक के कस्टमर केयर ने ए किया फ्रॉड l
- PayTm First Game से पैसे कैसे कमाए
- गूगल पे क्या है? Google Pay से पैसे कैसे कमायें?
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |