बरसात = व्यापारियों का नुकसान ! काशीपुर

गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात का इंतज़ार हर इंसान और जीवों को होता है, लेकिन काशीपुर में इसके उल्टा होता है, क्योंकि जब जब यहाँ बारिश आती है तब तब व्यापारियों को नुकसान अपने सामान की चिंता होने लगती है, क्योंकि उन्हें हर साल लाखों रुपये का नुकसान बरसात का पानी दूकान में घुसने से हो जाता है , नगर निगम काशीपुर ( nagar nigam kashipur uttarakhand ) केवा नाम का निगम बना हुआ है .

टैक्स बढ़ाया पर समस्या का नहीं हल

यह सिलसिला कई वर्षों से चलता आ रहा है, नगर निगम हर साल टैक्स में वृधि करता है, 2%  शुल्क जमीन की दाखिल खारिज का भी लेता है, जो कहीं और नहीं लिया जाता, फिर भी पानी भरने की समस्या को हल नहीं कर पाया,

आज से हम उन सभी व्यापारियों के दर्द और उनके हुए नुकसान को आपके सामने लायंगे जिन्हें बरसात में लाखों का नुकसान हुआ है,

आज के पहले एपिसोड में अपना दर्द सूना रहे हैं काशीपुर के कपड़ा व्यापारी परवीन जी, जिनकी दूकान रतन सिनेमा मार्किट में हैं, और उनके पास ही हमारी मेयर साहिबा श्रीमती उषा चौधरी का घर भी हैं –

https://www.facebook.com/newsonenation/videos/713673122509906/

वीडयो देखें और शेयर करें

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini