बरसात = व्यापारियों का नुकसान ! काशीपुर

Share

गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात का इंतज़ार हर इंसान और जीवों को होता है, लेकिन काशीपुर में इसके उल्टा होता है, क्योंकि जब जब यहाँ बारिश आती है तब तब व्यापारियों को नुकसान अपने सामान की चिंता होने लगती है, क्योंकि उन्हें हर साल लाखों रुपये का नुकसान बरसात का पानी दूकान में घुसने से हो जाता है , नगर निगम काशीपुर ( nagar nigam kashipur uttarakhand ) केवा नाम का निगम बना हुआ है .

टैक्स बढ़ाया पर समस्या का नहीं हल

यह सिलसिला कई वर्षों से चलता आ रहा है, नगर निगम हर साल टैक्स में वृधि करता है, 2%  शुल्क जमीन की दाखिल खारिज का भी लेता है, जो कहीं और नहीं लिया जाता, फिर भी पानी भरने की समस्या को हल नहीं कर पाया,

आज से हम उन सभी व्यापारियों के दर्द और उनके हुए नुकसान को आपके सामने लायंगे जिन्हें बरसात में लाखों का नुकसान हुआ है,

आज के पहले एपिसोड में अपना दर्द सूना रहे हैं काशीपुर के कपड़ा व्यापारी परवीन जी, जिनकी दूकान रतन सिनेमा मार्किट में हैं, और उनके पास ही हमारी मेयर साहिबा श्रीमती उषा चौधरी का घर भी हैं –

https://www.facebook.com/newsonenation/videos/713673122509906/

वीडयो देखें और शेयर करें


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *